जिला सूरजपुर भटगांव छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन तिवारी
जल्द शुरू होगा पक्का सड़क का निमार्ण
सूरजपुर।संसदीय सचिव भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े की निरंतर प्रयास से क्षेत्र में विकास की सुंदर और मजबूत गाथा लिखी जा रही है। श्री राजवाड़े के प्रयास से भटगांव विधानसभा क्षेत्र में निरंतर सड़क,पुल,पुलिया का निर्माण हो रहा है और आवागमन सुदृढ़ हो रहा है।इसी कड़ी में श्री राजवाड़े के प्रयास से भैयाथान ब्लाक के ग्राम गंगोटी से शिवपुर के बीच के पहुंच मार्ग में बी टी सड़क निर्माण हेतु छत्तीसगढ़ शासन से 7 करोड़ 42 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल हो है। ज्ञात हो कि गंगोटी सड़क की मांग ग्राम वासियों द्वारा अपने विधायक पारसनाथ राजवाड़े से किया था। ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए विधायक श्री राजवाड़े ने जल्द मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था।संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने छ ग सरकार से पहल करके सड़क निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति दिला दी है।लोक निर्माण विभाग के द्वारा जारी आदेश में गंगोत्री से शिवपुरी नवापारा पहुंच मार्ग जिसकी लंबाई 5.10 किलोमीटर है, उसमें बी टी सड़क निर्माण कार्य हेतु 7 करोड़ 42 लाख 65 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इस स्वीकृति के पश्चात उक्त रोड के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है तथा क्षेत्रवासियों को उसे उक्त स्थान पर जल्द ही सुंदर और मजबूत सड़क का उपहार मिलेगा। भटगांव विधायक एवम संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा है कि इसका टेंडर जल्द निकाल करके जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा। उन्होने आगे कहा की भटगांव के विकास के लिए वो और भूपेश सरकार हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।