window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बैलाडीला के पहाड़ी पर विराजमान शिव के दर्शन इस वर्ष नहीं कर सकेंगे नगर वासी" - MPCG News

बैलाडीला के पहाड़ी पर विराजमान शिव के दर्शन इस वर्ष नहीं कर सकेंगे नगर वासी”

“कैलाश नगर का शिव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए शिवरात्रि में रहेगी बंद

“बरसों पुराने शिव मंदिर का किया जा रहा है पुनर्निर्माण”
किरंदुल (प्राईम संदेश)

लौह नगरी किरंदुल में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है। यहां पर बने कई शिवालय पहाड़ियों पर स्थित है। जो कि श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र हुआ करती है। दूर-दूर से सैलानी इन मंदिरों में दर्शन के लिए आते हैं। इन मंदिरों में बैलाडीला के पहाड़ियों के ऊपर कैलाश नगर में स्थित शिव मंदिर का भी अपना विशेष महत्व रहा है। लगभग 51 वर्षों से भी अधिक समय से इस शिवालय में पूजा अर्चना की जा रही है। और प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि में यहां विशेष पूजा अर्चना के साथ विशाल महा भंडारे का आयोजन किया जाता हैं। जिसमे श्रद्धालु हजारों की संख्या में दर्शन के लिए उपस्थित होते हैं। एनएमडीसी परियोजना के खदान का क्षेत्र होने के कारण प्रतिदिन इस मंदिर में जाना आम जन के लिए संभव नहीं है। परंतु महाशिवरात्रि पर्व में एनएमडीसी परियोजना द्वारा प्रतिवर्ष भक्तों एवं सैलानियों के लिए विशेष अनुमति प्रदान कर चेक पोस्ट खोली जाती है। साँप नुमा रास्ते से गुजर कर लगभग 14 किलोमीटर की दूरी तय कर पहाड़ियों पर पहुंचने और शिव दर्शन करने का मजा ही अलग होता है। सभी श्रद्धालु एवं सैलानी कैलाश नगर स्थित शिव मंदिर में जाने के लिए साल भर बेसब्री से शिवरात्रि आने का इंतजार करते हैं। परंतु इस वर्ष कैलाश नगर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर किसी प्रकार का कोई आयोजन नहीं किया जा रहा है। शिव सेवा समिति, कैलाश नगर के अध्यक्ष जी के देवांगन ने जानकारी दी है कि मंदिर का पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है इस कारण महाशिवरात्रि में कोई आयोजन नहीं किया जा रहा है। और परियोजना द्वारा भी ऊपर मंदिर जाने के लिए किसी भी सैलानी एवं भक्ति को अनुमति नहीं दी जाएगी। आप सभी नगरवासी से अनुरोध है कृपया इस वर्ष कैलाश नगर मंदिर में दर्शन के लिए ना जाए अन्यथा आपको सुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। मंदिर का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है समिति की यही कोशिश होगी आने वाले वर्ष में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य आयोजन कर सके।

Related posts

*पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को दिया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण*

MPCG NEWS

What is lampshading? The leggy fashion trend, explained

MPCG NEWS

Travel News – How this family of 3 can afford to travel the world year-round

MPCG NEWS

Leave a Comment