राजनीति का जुनून डिप्टी कलेक्टर का पद छोड़ राजनीति की राह पर निशा बांगरे
अभी तय नहीं किस पार्टी से लड़ेगी चुनाव
छतरपुर। जिले के अनुविभाग लवकुशनगर एसडीएम निशा बांगरे को प्रशासनिक पद रास नहीं आ रहा। वे जल्द ही इस्तीफा देकर राजनीति की ओर कदम बढाऐंगी। उनके समर्थको ने समर्थन और कार्यकर्ताओं को तलाशना शुरू कर दिया। अभी कोई पार्टी तो तय नहीं, लेकिन उन्होंने अगामी विधानसभा के रण मे उतरने का पूरा मन बना लिया है। उन्होंने राजनीति मे आने की मंशा जताई है। वे जिला बैतूल की आमला विधानसभा के हर घर तक पहुंचने के प्रयास मे जुट गई है।