नक्शा दुरुस्ती कार्य में SLR कार्यालय में पदस्थ चेनमैन मीना पचोरिया
भैंसदेही। एसडीएम रीता डेहरिया के समक्ष बड़ी संख्या में भीमपुर के 27 ग्रामीणों ने सामूहिक शिकायत की है जिसमें नक्शा दुरुस्ती कार्य के दौरान एसएलआर बैतूल की टीम द्वारा कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए दूसरों की जमीनों को अस्त-व्यस्त कर दिया है नक्शा दुरुस्ती के दौरान राजस्व के एसएलआर कार्यालय बैतूल में पदस्थ चेनमैन मीना पचोरिया की भूमि का फ्रंट डबल कर लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। एसडीएम रीता डेहरिया भैंसदेही द्वारा दोबारा जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। शिकायतकर्ता यशोदा सराठे, रमेश सराठे, दिनेश सराठे, कमलेश सराठे, शारदा पिता भैयालाल, अर्जित आर्य, रेखा अर्जुन आर्य, सुनील उईके, नहाडू नरे, मिलाप नरे, जुगराम धुर्वे, फागू धुर्वे, कृष्णामणि गोंड, सलमान खान, रामजी भादू ,संतोष मांडू, डेबा रामकिशन, चत्रु नन्हेसिंग, शुक्लू महाजन, रामजी जतन, प्रेमलाल सोमजी, फूलनता माडू, रामप्रसाद मड़ासिंग, सुखनंदन सुखराम, संतु चेतू, श्रीराम भंगू ,रामलाल भंगू सभी ने उपस्थित होकर शिकायत की है।