window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बदला सर्द मौसम:सोमवार से उत्तर की जगह पूर्वी सर्द हवाएँ शुरू 3 दिन से 12 के ऊपर ठहरा रात का पारा - MPCG News

बदला सर्द मौसम:सोमवार से उत्तर की जगह पूर्वी सर्द हवाएँ शुरू 3 दिन से 12 के ऊपर ठहरा रात का पारा

बदला सर्द मौसम:सोमवार से उत्तर की जगह पूर्वी सर्द हवाएँ शुरू 3 दिन से 12 के ऊपर ठहरा रात का पारा

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।सर्दी के मौसम ने सोमवार को सुबह से फिर करवट बदल लिया है।सुबह से उत्तर पूर्वी बर्फीली हवाएं चलना शुरू हो गई है।जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।शाम ढलते ही लोग गर्म कपड़ों में ढंके नजर आए।कई जगहों पर अलाव भी जल उठे।जिस पर अलाव के सहारे लोग ठंड बचाते हुए हाथ सेंकते दिखाई दिए।

बीते 8 दिन में ऐसी रही पारे की चाल
तारीख न्यूनतम अधिकतम
08 दिसंबर 13.5 . 30.8
07 दिसंबर 12.9 30.8
06 दिसंबर 12.8, 30.5

05 दिसंबर 12.6 30.1

04 दिसंबर 13.2 30.2

03 दिसंबर। 13.3 29.5

02 दिसंबर 10.8 28.7

01 दिसंबर 9.6 27.2

चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से सर्दी की रतार पर ब्रेक लग गया
मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तर पूर्वी ठंडी हवा अंचल की ओर आ रही है। इस कारण रात का तापमान बीते 2 दिन से 12 डिग्री के ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 7 से 9 दिसंबर के बीच नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके गुजरने के बाद पहाड़ों में बर्फबारी होगी। जिससे अंचल के तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार कड़ाके की सर्दी का दौर 15 दिसंबर के बाद आएगा। गुरुवारऔर सोमवार को सुबह के समय धुंध छाई रही। साथ ही 8 बजे से खिली धूप निकली। इससे सर्दी बेअसर रही। पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 30.1 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 12.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक रहा। सुबह की आर्द्रता 76 फीसदी रही। यह सामान्य से 19 फीसदी अधिक रही। जबकि शाम की आर्द्रता 49 फीसदी रही। यह सामान्य से 2 फीसदी अधिक रही।
मौसम विशेषज्ञों ने कहा 15 के बाद फिर बदलेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र सीहोर के प्रभारी डॉ एसएस तोमर के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह में रात का पारा सामान्य से ऊपर रहेगा। अभी उत्तर की जगह पूर्वी उत्तर दिशा अंचल की ओर आ रही हैं। इससे तापमान बढ़ा हुआ है। सुबह के समय धुंध छा सकती है। मौसम में बड़ा बदलाव 15 दिसंबर के बाद देखने को मिलेगा। हवा का रुख भी बदलेगा। जिससे शीतलहर चलने से सर्दी बढ़ेगी।

Related posts

शक्ति अभिनंदन अभियान के तहत महिलाओं को विभिन्न अधिनियमों और नवीन कानूनों की दी गई जानकारी निकाली गई जागरूकता रैली

MPCG NEWS

स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती भदोरिया ने दिलाई मतदान की शपथ संकल्प पत्र भी भरवाए

MPCG NEWS

संतश्री श्रीराम बाबा के देहावसान पर उनके पार्थिव देह को दी नर्मदा नदी में जल समाधि

MPCG NEWS

Leave a Comment