शिक्षा विभाग के लिए कड़ी चुनौती, रद्द हो सकता है 12वीं कक्षा का पेपर
मुरैना। मध्यप्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है। 10वी और 12वीं बोर्ड की परीक्षाए चल रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार अंग्रेजी का बारहवीं कक्षा का पेपर लीक हुआ है। सोशल मीडिया पर अंग्रेजी का पेपर वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कर रहे हैं। बताया जाता है कि सोशल मीडिया के व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में पेपर वायरल हुआ है।