बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में 8 साल का तन्मय साहू 400 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिर गया है. जो कि 50 फिट गहराई पर फंसा हुआ है. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कलेक्टर के निर्देश पर 2 जेसीबी और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दी गई है. घटना आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम मांडवी की है, जहां खेलते-खेलते बच्चा बोरवेल में गिर गया.
बताया जा रहा है कि 8 वर्षीय तन्मय साहू 50 फिट गहराई पर फंसा हुआ है. बच्चे की आवाज भी सुनाई दे रही है. मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है. बच्चे को निकालने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले छतरपुर के नरायणपुर में 4 साल का दीपेंद्र यादव बोरवेल में गिर गया था. जिसे 7 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया था. रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के गड्ढे में रस्सी डाली, जिसे रस्सी बच्चे ने अपने कंधे में फंसा ली. जिसके बाद उसे धीरे-धीरे खींचकर गड्ढे से निकाल लिया गया था.