प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास हुई फायरिंग
प्रयागराज। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए जा रही पुलिस की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है. घटना का वीडियो सामने आया है. जिस वक्त ये हमला उस वक्त हुआ जब दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. मामले के 3 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है.
जानकारी के मुताबिक, अतीक और अशरफ पर हमला प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास हुआ है. तीन हमलावरों ने अचानक पुलिस के बीच घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें दोनों की मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने हमलावरों को दबोच लिया है.
अतीक और उसके भाई मीडिया और पुलिस के सामने गोली मारने की वारदात को अंजाम दी गई है. हमले का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है. साथ ही इस पूरे वारदात में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है.
इस दौरान आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद भगाने की बजाय जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल भी मौके पर पहुंचा है. पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर दी है.
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने अतीक अहमद के बेटे असद (Asad) का एनकाउंटर कर दिया था. इसी के साथ शूटर गुलाम को भी ढेर किया गया था.