window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बड़नगर चामला नदी के पुल के नीचे मिली युवक की लाश  - MPCG News

बड़नगर चामला नदी के पुल के नीचे मिली युवक की लाश 

लोकेशन –बडनगर

रिपोर्टर प्रकाश राणावत

 

बड़नगर चामला नदी के पुल के नीचे मिली युवक की लाश

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 35,वर्ष युवक की लाश बड़नगर के चामला नदी के नीचे पानी में पड़ी मिली युवक की लाश

घटना बुधवार 19 जून दोपहर 12:00 बजे की बात जा रही है पुलिस ने बताया कि सूचना करता मयूर परमार पिता भगवती लाल परमार जाती माली उम्र 40 वर्ष निवासी व्यास कॉलोनी बड़नगर जो मेडिकल संचालन करता था ने बताया कि मेरा साला रामेश्वर पिता सतनारायण जाती माली उम्र 35 वर्ष पिछले करीब 6 माह से रामगढ़ कॉलोनी बड़नगर में किराए के मकान में अपने माता-पिता के साथ रेहता था रामेश्वर उसकी पत्नी रवीना सारा दिन विवाद होता रहता था जिसके कारण उसकी पत्नी रवीना करीबन 3 साल से अपने पति से अलग रहती थी एक माह पहले रवीना बड़नगर आकर अपने पति रामेश्वर से अपने बच्चों को एक लड़का एक लड़की को ले गई थी आज दिनांक 19 को सुबह करीबन 10:00 बजे मुझे मेरे बड़े भाई टिंकू ने फोन पर बताया कि तुम्हारे साले रामेश्वर की लाश नदी पुल के नीचे पानी में पड़ी है बड़नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा मर्ग कायम किया

Related posts

जिले के 147 तीर्थ यात्रियों को श्री रामलला दर्शन के लिए विभिन्न जनपद कार्यालय से किया गया रवाना

MPCG NEWS

CM केजरीवाल की भी जेल में होगी मौत: मुख्तार अंसारी की तरह रची जा रही केजरीवाल की हत्या की साजिश

MPCG NEWS

शहीदों के परिजनों का सम्मान कर, सादगी पूर्वक मनाई गई स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ

MPCG NEWS

Leave a Comment