एड्स दिवस पर लोगों को किया जागरूक: शहर में निकाली गई रैली
सारणी। रैली के दौरान ‘एड्स दिवस पर है यह यह नारा एड्स मुक्त हो विश्व हमारा’ नारे लगाए गए। इस मौके पर मुलताई उन्नतिशील उपचार वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि 1 दिसंबर यानी विश्व एड्स दिवस यह दिन इसलिए मनाया जाता है ताकि लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जा सके। एड्स का कारण है एचआईवी या ह्यूमन इम्युनोडिफेशिएंसी वायरस ये वायरस शरीर के इम्युन सिस्टम पर हमला करता है और उसे इतना कमजोर कर देता है कि शरीर दूसरा कोई संक्रमण या बीमारी झेलने के काबिल नहीं बचता।
एड्स को लेकर कई सारे मिथक और गलत जानकारियां भी व्याप्त हैं, जिसे दूर करने और एचआईवी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल दुनियाभर में विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर भारती नर्सिंग कालेज बगडोना की प्रिंसिपल रुपाली सोनी, राधेश्याम बारपेटे, हेमलता बोकरे सहित कालेज के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।