window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पुलिस एवं नगर प्रशासन ने नगरवासियों से की अपील, शांति व भाईचारे से मनाये होली पर्व" - MPCG News

पुलिस एवं नगर प्रशासन ने नगरवासियों से की अपील, शांति व भाईचारे से मनाये होली पर्व”

“पुलिस एवं नगर प्रशासन ने नगरवासियों से की अपील, शांति व भाईचारे से मनाये होली पर्व”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) होली जैसे पावन पर्व में नगर में कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए नगर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने भाईचारे सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व को मनाने के लिए किरंदुल नगर वासियों से अपील की है तथा पूरे नगर में अनाउंसमेंट करवाया गया कि कोई भी व्यापारी मास्क का बिक्री नहीं करेगा मास्क बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा, ग्रामीणों क्षेत्रों से आये लोगो पर उनकी इच्छा के विरुद्ध कोई जबरन रंग ना लगाये, होली त्यौहार से संबधित सामान बिक्री करनेवाला व्यापारी होली त्यौहार के दौरान मे केवल होली तक ही मेन मार्केट रोड में बाजार लगा सकते है, कपड़ा फाड़ होली नहीं खेलना है, डी.जे. का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है, सार्वजनिक स्थान में शराब सेवन नहीं करना है, होली खेलने के बाद सार्वजनिक पानी टंकियों में नहाना धोना ना करें और ना ही पानी की टंकी को गंदा करें, होली कमेटी अपने होलिका दहन स्थल पर पानी की व्यस्था करें ताकि किसी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल निपटा जा सके, जो व्यक्ति रंग लगाना/खेलना नहीं चाहते हैं उन्हें जबरदस्ती रंग न लगावें, मुखौटा लगाना पूर्णत: प्रतिबंधित है, केमिकल युक्त रंग व पेंट न लगाएं, बिजली तार के नीचे, रोड में व आवासीय मकान के आसपास होलिका दहन न करें, शराब सेवन कर मोटर साइकिल न चलायें, 3 सवारी न बैठें, नाबालिकों को मोटर साइकिल चलाने न दें। किरंदुल थाना प्रभारी प्रह्लाद कुमार साहू ने कहा कि उपरोक्त नियमों का पालन करते हुए नगर वासी होली पूरे भाईचारे के साथ होली खेले और शांति व्यवस्था बनाये रखे। तथा सभी नगरवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Related posts

बड़ा खबर : बंद होंगी 16 साल से कम उम्र के बच्चों की कोचिंग क्लासेस, गाइडलाइन जारी

MPCG NEWS

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नर्सिंग छात्राओं के साथ पश्चिम बंगाल सरकार का जलाया पुतला।

MPCG NEWS

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर: कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती

MPCG NEWS

Leave a Comment