window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को दिया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण* - MPCG News

*पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को दिया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण*

लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता एस एन तिवारी

 

*जिलेभर से आये 175 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को किया गया प्रशिक्षित*

कटनी -: विदित है कि आगामी समय में मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार निर्वाचन पूर्णतः पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिले में नवीन सभागृह, कलेक्ट्रेट में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया द्वारा निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण निर्देशों का पालन करने एंव निष्पक्ष, निर्विरोध पारदर्शी चुनाव कराने के संबंध में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई l

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने निर्वाचन के दौरान, पूर्व व निर्वाचन के उपरांत निर्वाचन आयोग के नियमों को कड़ाई से पालन कराने के लिए दिशा निर्देश दिये साथ में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लागू होने वाले अधिनियम व एक्ट जैसे संपित्त विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, लोक प्रतिनिधित्व एक्ट व भा.द.वि. एंव अन्य आवश्यक अधिनियम की जानकारी दी l चुनाव आचार संहिता के तहत पुलिस को आदर्श आचरण करने एवम्, राजनीतिक पार्टियों द्वारा आचरण संहिता का उल्लंघन करने पर की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में बताया गया।
चुनाव के संबंध में विशेष क़ानूनी प्रावधानों, संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों, चेकिंग नाका , तथा एफ़ एस टी, एसएसटी , सेक्टर पुलिस मोबाइल और मतदान केंद्रों पर की जानी वाली कार्यवाहियों के संबंध में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया एवम् प्रशिक्षण संबंधी वीडियो दिखाया गया।
उक्त प्रशिक्षण में निरीक्षक,उप निरीक्षक, सहा. उप निरी., आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक स्तर के अधिकारी/ कर्मचारियों और विशेष सशस्त्र बल और होमगार्ड के बल द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर डीएसपी अजाक रितेश शिव, चुनाव सेल प्रभारी (पुलिस) उनि. अकिंत मिश्रा, सहित जिले के समस्त थानों से आये अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related posts

खरगोन में चल रहे भगवानपुरा क्षेत्र के खारक बांध डुब प्रभावितों के बिच पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव

MPCG NEWS

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के बार-बार बदलते नियमों ने बढ़ाई

MPCG NEWS

जुन्नारदेव: चाँदनी रातो में पिले सोने की तस्करी जोरो पर, तस्करी रोकने में नवेगांव पुलिस विभाग नाकाम ?

MPCG NEWS

Leave a Comment