window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पिछले कुछ महिनों से देखा जा रहा है कि समीपस्थ डोगरगांव थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक लहर चलने का दौर थम ही नही रहा - MPCG News

पिछले कुछ महिनों से देखा जा रहा है कि समीपस्थ डोगरगांव थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक लहर चलने का दौर थम ही नही रहा

गाडरवारा जिला नरसिंहपुर
रिपोर्टर जगमोहन कौरब

जिसमें प्रमुख रूप से देखा जावे तो इस क्षेत्र में जुआ सट्टे के काले धंधे ने अपने पैर पसार क्षेत्र के शांत माने जाने वाले क्षेत्र का माहौल खराब कर दिया, जिसका परिणाम है कि डोगरगांव सहित क्षेत्र के अनेक गांवों में सट्टा पट्टी कटते हुये आसानी से देखा जा सकता है, यह बात नहीं है कि पुलिस द्वारा सटोरियों को पकड़ नही रही है, आये दिन सटोरियों को पकड़ते हुये अपने रोजनामचें की शोभा तो बड़ा रही है, मगर पुलिस की पकड़ में मात्र छोटे मोटे ही सटोरिया आ रहे है सट्टा किंग तक पुलिस के हाथ न पहुंच पाना निश्चित ही चर्चा का विषय बनने के साथ साथ पुलिस अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाने से नहीं चूक पा रहा है? मगर इस ओर न तो उच्चाधिकारी द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न ही क्षेत्र के उन जनप्रतिनिधियों द्वारा जिनके अवैध कारोबार पूर्ण रूप से बंद कराने की बात कहते हुये आये दिन सुना जाता रहा है, इस प्रकार से डोगरगांव क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे सट्टे के अवैध कारोबार के चलते जहां अनेक लोगों के घर बर्बाद होने से नहीं बच पा रहे है, वही दूसरी ओर देखा जा रहा है कि क्षेत्र की जनता का पुलिस के प्रति अपना विश्वास खत्म होने से भी नही चूक पा रहा है उल्लेखनीय है कि इन दिनों खाकी वर्दी की कड़क से बेपरवाह सटोरिये जिस प्रकार से इस अवैध कारोबार को संचालित करने में सक्रिय दिखाई दे रहे है। उसके चलते निश्चित ही इन सटोरियों को बड़ा स्तर से संरक्षण मिलने से नही चूक रहा है जिनकी डोगरगांव सहित क्षेत्र के गली, मोहल्लो व गांवों में सार्वजानिक स्थानों, चाय पान के ठेलो के इर्द गिर्द सट्टे की पर्चियाँ काटते हुए आसानी से देखा जा रहा है
हालत यह है कि सट्टे के चरम पर आने से डोगरगांव क्षेत्र के कल्याणपुर में सट्टे के अंक बताने वालो की जमात खड़ी हो गयी है और सट्टे में रोजाना लगने वाली भारी राशि का हिसाब किताब रखने सटोरियो को मुनीम रखने पड़ते हुए दिखाई देने से नहीं चूक रहे है ? यदि समय रहते हुये जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस प्रकार से डोगरगांव क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे सट्टे के अवैध कारोबार की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो निश्चित ही डोगरगांवअवैध कारोवार का प्रमुख गढ़ बनने से नही बचेगा

Related posts

भाजपा पार्षदो ने CMO के सामने फोड़े मटके, कहा भाजपा पार्षदो के वार्डो में हो रहा है भेदभाव

MPCG NEWS

टीएल बैठक सह वीसी में कलेक्टर दुबे ने की सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

MPCG NEWS

अतिशेष शिक्षकों ने जताया विरोध:अतिशेष की श्रेणी में आए विज्ञान शिक्षकों ने काउंसिलिंग का विरोध कर की जमकर नारेबाजी

MPCG NEWS

Leave a Comment