window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); पशुपालन विभाग के द्वारा छात्रों से किया युवा संवाद ,शासन से दिए जाने वाले लाभ से करवाया अवगत - MPCG News

पशुपालन विभाग के द्वारा छात्रों से किया युवा संवाद ,शासन से दिए जाने वाले लाभ से करवाया अवगत

जुन्नारदेव !

शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में कलेक्टर एवं उपसंचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग के निर्देश अनुसार डॉ योगेंद्र कुमार सैमिक द्वारा महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं से युवा संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पशुपालन की समस्त योजनाओं के बारे में महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्रों को संक्षिप्त में जानकारी प्रदान की गई साथ ही पशु पक्षी एवं घर में पालतू जानवरों को अगर कोई बीमारी हो जाती है तो उसके लिए टोल फ्री 1962 नंबर से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी समझ छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई जिसमें बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति इस नंबर पर कॉल करता है तो पशु चिकित्सा की टीम घर पहुंच सेवा प्रदान करती है साथ ही पशुओं का इलाज घर पर ही किया जाता है पशुओं को विभाग तक लाने की आवश्यकता नहीं होती है जिसके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा कुछ चार्ज लिया जाता है जो सरकार के अनुसार निर्देशित किया गया है इसमें पशु चिकित्सा घर पहुंच सेवा प्रदान करते हैं साथ ही पशु चिकित्सा घर पहुंच कर पशुओं को टीकाकरण और पशुओं का चेकअप भी करते हैं

उक्त कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. ए.के. ताण्डेकर, डॉ. संगीता वाशिंगटन, प्रो. आर.डी. वाडिवा, प्रो. आर.के. चन्देल, चन्देल, डॉ. एस.के. शेण्डे, प्रो. मनोज मालवीय, डॉ. सागर भनोत्रा, प्रो. जागृति उईके, नीरज पाल, डॉ. रीना मेश्राम, प्रो. प्रवीण बोबड़े, प्रो. मो. आबिद, डॉ. डॉली बरहैया,डॉ. गुन्जा माहोरे, डॉ. कविता मुकाती, डॉ. कैलाश गाकरे, नारद सिंह यादव, राजेश माथनकर, डॉ. निलेश वासनिक, नीलू कहार, लक्ष्मीप्रसाद नागवंशी, प्रियंका साहू, राजेन्द्र प्रसाद ग्यास, विजय मालवीय, चन्द्रशेखर कहार, बाबूलाल कहार, मानता सल्लाम, गुरूदत्त नामदेव, राधेश्याम बन्देवार, रविशंकर इवनाती, नितिन बिन्नतकर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related posts

टीएल बैठक में कलेक्टर दुबे ने सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

MPCG NEWS

6 अप्रेल को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का मंडला दौरा

MPCG NEWS

भोपाल आवेदक राजेश मिश्रा द्वारा वर्ष 2021 में नगर पालिका परिषद बाड़ी जिला

MPCG NEWS

Leave a Comment