window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नेशनल हाईवे जयपुर जबलपुर से गौवंश को हटाकर गौशालाओं में सुरक्षित भेजा जा रहा,इस अभिनव पहल से गौ वंश के दुर्घटना ओं का ग्राफ हुआ कम - MPCG News

नेशनल हाईवे जयपुर जबलपुर से गौवंश को हटाकर गौशालाओं में सुरक्षित भेजा जा रहा,इस अभिनव पहल से गौ वंश के दुर्घटना ओं का ग्राफ हुआ कम

नेशनल हाईवे जयपुर जबलपुर से गौवंश को हटाकर गौशालाओं में सुरक्षित भेजा जा रहा,इस अभिनव पहल से गौ वंश के दुर्घटना ओं का ग्राफ हुआ कम
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।एम पी आर डी सी के द्वारा चलाए गए गो वंश रक्षा अभियान से सिंधु रिवर से लेकर बरेली बाईपास एनएच 45 जबलपुर जयपुर में गायों को रोड से हटाकर गौशाला पहुंचाने का काम बंसल कंस्ट्रक्शन सड़क ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है। जिसमे हाइड्रोलिक कैटल कैचर व्हीकल का उपयोग किया जा रहा है। जो गाएं घायल है उनका उपचार की व्यवस्था भी की जा रही है। इस प्रबल प्रयास से गौवंश केहोने वाले सड़क हादसों में काफी हद तक सुधार हुआ है ।बारिश के कारण देर रात मवेशी सड़क पर बैठ जाते हैं।जिससे उन्हें हादसे का खतरा बढ़ जाता है ।लेकिन एमपीआरडीसी के निरंतर प्रयास से रोजाना दिन और रात में गायों सांड सहित अन्य गौवंश को हटाने के लिए एक 10 व्यक्तियों की टीम का गठन किया गया है ।जो रोजाना इन गायों को सड़क से हटाने का काम करते हैं। जिससे हादसा होने की संभावना समाप्त हो गई हैं। इसको देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि आज भी मानवता और इंसानियत जिंदा है ।एमपी आरडीसी के द्वारा चलाई गई मुहिम से गोवंश की काफी हद तक रक्षा हो रही है जो की बहुत ही पुण्य नेक का काम है। और साथ ही साथ नेशनल हाईवे 45 पर एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल होकर जो कंपनी मेंटेनेंस कर रही है ।उसके द्वारा रोड के साइड में पौधरोपण का कार्य भी किया गया है जो की बहुत ही सराहनीय है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा दिनांक 21 जून 2024 को विभागीय बैठक में प्रसारित निर्देशानुसार भोपाल को जोड़ने वाले चिन्हित राज्य मार्ग पर व्यवस्था के लिए एमपी आरडीसी को निर्देश प्रसारित किए गए थे जो की सड़क पर गोवंश के विचरण की रोकथाम और दुर्घटना से बचाव के संबंध में थे !वहीं जिले से गुजरे सभी नेशनल हाईवे से गौवंश को हटाने गौ पेट्रोलियम टीम भी गठित की है।

Related posts

जेण्डर आधारित हिंसा रोकने और महिला सुरक्षा हेतु प्राथमिकता से काम कर रही है सरकार- विधायक पटवा

MPCG NEWS

टीएल बैठक में की गई सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा

MPCG NEWS

एसडीएम व तहसीलदार खूब तेजी से निपटा रहे मामले राजस्व के 280 मामलों का हुआ निराकरण राजस्व मामलों को निपटने में ले रहे दिलचस्पी..

MPCG NEWS

Leave a Comment