लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी
*नवीन जलशोधन संयत्र अमकुही में निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक नें किया ध्वजारोहण शहर वासियों को प्रेषित की शुभकामनाएं*
*कटनी -* आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कटाएघाट स्थित नवीन जलशोधन संयंत्र में ध्वजारोहण किया । निगमाध्यक्ष पाठक नें शहर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों के जीवन में समृद्धि व खुशहाली की कामना की अपने शुभकामना संदेश में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कहा कि स्वतंत्रता दिवस का पर्व हमे राष्ट्रीय एकता और अखंडता से जुडऩे की प्रेरणा देता है,हमारे महान राष्ट्र नायकों ने अपने बलिदान से हमें वर्षों की तपस्या और संघर्ष के बाद देश को आजादी दिलाई थी, उन सभी वीर जवानों को याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस को मनाए। इस आजादी को कायम रखने हम अपना योगदान राष्ट्र के निर्माण में दे।
इस दौरान शषिकांत तिवारी पार्षद प्र.कार्यपालन यंत्री, के.पी.शर्मा, मृदुल श्रीवास्तव उपयंत्री,सुपरवाईजर मुरलीधर देववंषी,नवीन पाठक सहित नगरपालिक निगम कटनी के जल प्रदाय विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।