नर्मदपुरम में बीजेपी नेता डॉ. राजेश शर्मा के निवास तपोवन में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर योगी नवल गिरि महाराज पधारे
बीजेपी नेता डॉ. राजेश शर्मा का किया स्वागत
भोपाल । बीजेपी नेता डॉ. राजेश शर्मा के निवास तपोवन में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर योगी नवल गिरि महाराज पधारे और डॉ. राजेश शर्मा के विचार सुने। उन्होंने डॉ. राजेश शर्मा को तिलक कर भगवा गमछा पहनाकर सम्मानित किया।
नर्मदापुरम की वैलन्टियर कु. जयबाला निगम जन अभियान परिषद, भूतपूर्व नर्मदापुरम जिले की प्रथम बैच की सुपरवाइजर, स्व सहायता समूह की श्रीमती सँगीता चौकसे, श्रीमती ज्योति चौकसे, रीना गोहिल, श्रीमती प्रभा निमोदा, आशुतोष चौकसे, आरयन चौकसे को योगी नवल गिरि महाराज के दर्शन का सुअवसर मिला। स्व सहायता समूह की बहिनो ने अपने कार्यों के बारे मे बताया । जयबाला निगम ने बताया कि भीलपुरा मे प्रेमा बिसरिया की समूह की बहिनो ने भोपाल की आरती मैडम के मार्गदर्शन में चूडी, राखियाँ बनाने कि प्रशिक्षण लिया। डा. राजेश शर्मा ने आसुतोष चौकसे को पुष्ष माला पहिनाकर स्वागत किया एवं सभी बहिनो को रक्षा बँधन की शुभकामनाएं दी।