window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *दीनदयाल रसोई केन्द्र के माध्यम से गरीबों को मिलेगा पाॅच रूपये में भरपेट भोजन- महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी* - MPCG News

*दीनदयाल रसोई केन्द्र के माध्यम से गरीबों को मिलेगा पाॅच रूपये में भरपेट भोजन- महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी*

लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी

मुख्यमंत्री दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया शुभारंभ

*दीनदयाल रसोई केन्द्र के माध्यम से गरीबों को मिलेगा पाॅच रूपये में भरपेट भोजन- महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी*

कटनी -: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चाौहान द्बारा आज 2 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हाॅल भोपाल में दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया एवं नगरीय क्षेत्र के आवासीय भूमि के पट्टों के वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ नगरपालिक निगम कटनी द्वारा प्रातः 9 बजे से भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला चिकित्सालय के सामने स्थित दीनदयाल रसोई केन्द्र के पास प्रसारित किया गया।
नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने 31 दिसम्बर 2020 की स्थिति में नगर निगम सीमा क्षेत्र में जो शासकीय/नगर निगम/विकास प्राधिकरण की भूमि पर निवास कर रहे है ऐसे भूमिहीन (आवासहीन) जो 31 दिसम्बर 2020 की स्थिति में ऐसी भूमि पर काबिज है जो वास्तविक रूप से निवास कर रहे हों ऐसें 91 हितग्राहियों को पट्टे प्रदान किये गये।

*प्रदेश की भाजपा सरकार की योजनाएं जनहितैषी*- *महापौर*

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनहितैषी योजनाओं में हर वर्ग को खुशहाली दी है।उज्जवला योजना लाडली लक्ष्मी योजना लाडली बहना योजना किसानों को किसान निधि भाजपा सरकार ने दीनदयाल रसोई से सर व्यक्ति को मात्र 5रूपये में भोजन की व्यवस्था दी है।महापौर ने कहा विकास और जनहित वाली भाजपा सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने भाजपा सरकार को योजनाओं के संबध में हितग्राहियों को जानकारी दी।
नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के माध्यम से पट्टा वितरण किये गये। महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल एमआईसी सदस्य डाॅ. रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, विनोद भुट्टू यादव पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार जिलाध्यक्ष भा.ज.पा. एवं समाज सेवी दीपक टंडन सोनी सुरेश सोनी, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, सिटी मैंनेजर यश रजक, सहायक यंत्री सुनील सिंह अश्विनी पाण्डेय उपयंत्री संजय मिश्रा एवं निगम के अधिकारी/कर्मचारी सभी पात्र हितग्राही शहर के नागरिकों की उपस्थिति रहीं ।

*महापौर ने दीनदयाल रसोई में हितग्राहियों को परोसा स्वादिष्ट भोजन*

महापौर ने पट्टा वितरण के बाद हितग्राहियों को दीनदयाल रसोई में स्वादिष्ट भोजन परोसा तथा सभी के साथ सामूहिक भोज किया।रसोई में शुभारंभ अवसर पर दाल चावल सब्जी पूडी खीर सहित पकवान बनाये गये।

Related posts

काला पानी की सजा भुगत रहे कोड़री झालापाल के ग्रामीण जनसुनवाई में नहीं होती आमजन की सुनवाई अधिकारी,जनप्रतिनिधि दे रहे सिर्फ कोरा आश्वासन

MPCG NEWS

*न्यू पांडेडीह निवासी चंदन महतो के पिताजी के देहांत का खबर पाकर उनके आवास पहुंचे जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो जी*

MPCG NEWS

रायसेन मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष बने जफर अहमद दौड़ी खुशी की लहर

MPCG NEWS

Leave a Comment