window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); दलगत राजनीति से ऊपर उठकर निवेदन है: मुलताईं में ट्रेनों का स्टॉपेज कराए, विधायक पांसे ने सांसद से कहा - MPCG News

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर निवेदन है: मुलताईं में ट्रेनों का स्टॉपेज कराए, विधायक पांसे ने सांसद से कहा

उच्च स्तरीय पानी की टंकी और जल शोधन संयंत्र का हुआ लोकार्पण

मुलताई। मैं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर निवेदन कर रहा हूं सांसद मुलताईं रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज कराए, आप सत्ता में जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल सके।यह बात शुक्रवार को मुलताईं में हरदोली जल आवर्धन योजना के वाटर फिल्टर प्लांट एवं पेयजल टँकी लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही।उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ के कार्यकाल में मुलताईं स्टेशन पर समता एक्सप्रेस,नागपुर जयपुर एक्सप्रेस और दादा धाम एक्सप्रेस का स्टॉपेज उन्होंने कराया था। उसके बाद से मुलताईं में किसी भी ट्रेन का स्टॉपेज नही मिला है।इसलिए ट्रेनों का स्टॉपेज करने की पहल सांसद करे।श्री पांसे ने कि चुनाव में हार जीत होती रहती है। चुनाव की हार को पचाने की क्षमता भी नेताओं में होना चाहिए अब नगर पालिका का चुनाव हो चुका है जनता का भला देखना है इसलिए सब मिलकर नगर के विकास के लिए कार्य करे।कार्यक्रम में भाजपा पार्षद डॉक्टर जी ए बारस्कर द्वारा दिए गए उद्बोधन पर टिप्पणी करते हुए श्री पांसे ने कहा वह झूठ फरेब की राजनीति से दूर रहते हैं सभी को सत्यता स्वीकार करना चाहिए । पूर्व विधायक डॉक्टर पीआर बोडखे के कार्यकाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने हरदौली जल आवर्धन योजना का भूमि पूजन किया था। उसके बाद निर्वाचित विधायक डॉ सुनीलम के 10 वर्षीय कार्यकाल में इस योजना को दफना दिया गया था । उसके बाद नगर पालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद इस योजना को गति दी गई उसके बाद भी योजना की गति धीमी पड़ गई थी।जैसे ही उन्हें पीएचई मंत्री की जिम्मेदारी मिली उन्होंने प्राथमिकता के साथ इस योजना को वास्तविकता के धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए हर संभव प्रयास किए जिसके चलते आज योजना के माध्यम से नगर वासियों को जल प्रदाय की सौगात मिल रही है। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि बतौर उपस्थित सांसद डी डी उईके ने कहा क्षेत्र के विकास में हर जनप्रतिनिधि सहभागी बने सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि जनता के आशीर्वाद से जनता के प्रति समर्पित रहकर जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध है। बहुप्रतीक्षित जल आवर्धन योजना से अब घर-घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा इसके लिए जिनके भी प्रयास रहे सभी का आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम में नगर पालिका सीएमओ नितिन बिजवे ने जानकारी देते हुए बताया हरदौली जल आवर्धन योजना के तहत ग्राम खरसाली के सीमा में एक करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से फिल्टर प्लांट का निर्माण हुआ है फिल्टर प्लांट के माध्यम से पानी शुद्ध होकर 10 लाख लीटर संग्रहण क्षमता वाली टंकी में पहुंचेगा और अब शहर की आधी आबादी को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद शिव परमार ने कहा कि हमारा प्रयास है कि नगर के निवासियों को जल संकट का सामना नहीं करना पड़े । हमारी कोशिश है कि नगर में प्रतिदिन नलों से नगर वासियों को जल प्रदाय किया जाए। फिल्टर प्लांट और टंकी के लोकार्पण के बाद अब ग्रीष्म काल में भी जल संकट की स्थिति निर्मित नहीं होंगी कार्यक्रम में सभापति साजिदा बेगम और वंदना साहू ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में भाजपा पार्षद डॉक्टर जी ए बारस्कर ने कहा इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा है डॉ बारस्कर ने पूर्व सांसद स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल के द्वारा स्वीकृत राशि से ग्राम सांडिया के पास ट्यूबवेल खनन कार्य पाइप लाइन के माध्यम से नगर वासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के साथ नगर के जल संकट के निदान के लिए अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रयासों का उल्लेख किया । कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार भी प्रमुख अतिथि बतौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉक्टर पीआर बोडखे, नगर पालिका उपाध्यक्ष शिवकुमार मांहोरे
सभापति निर्मला उबनारे, अंजली सुमित शिवहरे सुरेश पौनीकर रितेश विश्वकर्मा, पंजाब राव चिकाने , पार्षद वर्षा गडेकर,महेंद्र जैन,शिल्पा शर्मा,अजय यादव,कुसुम पवार सहित भाजपा और कांग्रेस नेताओं के साथ नागरिकों की उपस्थिति रही।

Related posts

Train Cancel: छिंदवाडा से इंदौर पेंचवैली समेत 22 ट्रेन 15 दिनों के लिए कैंसिल

MPCG NEWS

बैतूल Crime: आईल मिल संचालक पर हमला करने के मामले का खुलासा

MPCG NEWS

MP में आज से शुरू होगा राशन वितरण का काम: कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर थे सेल्समैन

MPCG NEWS

Leave a Comment