*⏺️थाना शिवरीनारायण में अवैध रूप से स्टार इंडिया सेटअप बॉक्स बिक्री करने वाले फरार आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*⏺️ आरोपी लक्ष्मण उम्र 47 वर्ष साकिन शिवरीनारायण*
*⏺️आरोपी के कब्जे से स्टार इंडिया सेटअप बॉक्स बरामद*
*⏺️ आरोपी के विरुद्ध धारा 37, 51, 63, 66बी, कॉपीराइट एक्ट तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया*
⏩ जांजगीर-चांपा – दिनांक 25.06.2021 को प्रार्थी द्वारा पल्लवी इलेक्ट्रॉनिक दुकान के संचालक लक्ष्मण द्वारा स्टार इंडिया बिना अनुज्ञा के सेटअप बॉक्स अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 238/ 21 धारा 37,51 ,63 66 बी कॉपीराइट अधिनियम कायम किया गया था *आरोपी घटना दिनांक से फरार था* जिसे दिनांक 16.08.2023 को मूखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा *आरोपी के कब्जे से स्टार इंडिया सेट टॉप बॉक्स को गवाहों के समक्ष विधिवत मौके पर जप्त किया गया*
⏩ *आरोपी लक्ष्मण 47 वर्ष साकिन शिवरीनारायण के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 16.08.2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया गया है*।
⏩उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण, प्रधान आरक्षक तारकेश पाण्डेय , छगन साहू, आरक्षक आरक्षक प्रवीण साहू , द्वारका साहू का सराहनीय योगदान रहा।