मुलताई। मां ताप्ती के उदगम स्थल से प्रतिवर्ष 15 जनवरी से प्रारंभ होकर सूरत डुमस तक जाने वाली मां ताप्ती परिक्रमा पदयात्रा का रविवार को मां ताप्ती के मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। रविवार सुबह 8 बजे मा ताप्ती जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर डीजे और बाजे गाजे के साथ पदयात्री पावन ताप्ती सरोवर की परिक्रमा कर कामधेनु चौक पर पहुंचे और वहां से प्रथम पड़ाव मासोद रोड पर स्थित मरही माता मंदिर पहुंचे इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी भी मा ताप्ती के जयकारे लगाते हुए पदयात्रा में शामिल हुए। मरही माता मंदिर में मंदिर समिति की ओर से पदयात्रा में शामिल पदयात्रियों के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई थी। प्रसादी ग्रहण करने के बाद यहां से आगे के लिए पदयात्रा रवाना हुई। मा ताप्ती पदयात्रा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कपूर,राजेश दीक्षित, सुभाष कालभोर ने बताया बीते 16 वर्षों से लगातार मां ताप्ती दर्शन पदयात्रा का आयोजन हो रहा है।इस वर्ष भी ताप्ती परिक्रमा यात्रा उद्गम स्थल से निकलकर संगम स्थल तक पहुंचेगी।यात्रा के शुभारंभ अवसर पर अरुण सिह किलेदार,ब्रज पांडे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमन्त शर्मा, भाजपा नेता हेमन्त विजय राव देशमुख, विजय शुक्ला,नपा उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोरे,जयेश संघवी, पार्षद अजय यादव, पूर्व नपा उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे, राजरानी परिहार,रश्मि बाथरे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।