कालोनी नाइजर्स नही भर रहा है स्ट्रीट लाइट का बिजली बिल
मुलताईं। नगर में बैतुल रोड पर स्थित ड्रीमलैंड सिटी जो कि आवासीय कालोनी है। कालोनी में रेरा के नियमो के अनुसार कालोनी नाइजर्स विकास कार्य नही कर रहा है।कालोनी में विकास कार्य नही होने से परेशान कालोनी वासियों ने गुरुवार को एसडीएम एवं नगरपालिका के प्रभारी सीएमओ को ज्ञापन सौपकर कालोनी नाइजर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कालोनी वासियों द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया कि रामदेव बाबा वारको डेवलपर्स यवतमाल कम्पनी द्वारा वर्ष 2008-09 से कालोनी बनाकर विकास कर नगर पालिका को 3 वर्ष में सौपकर 198 प्लाट बंधक मुक्त करने का अनुबंध कार्यालय से किया गया है। उक्त कम्पनी द्वारा 3 वर्ष की अवधि में कार्य कर नगर पालिका को ड्रीमलैंड सिटी का विकास कर देना था,यदि अनुबंध अनुसार विकास कार्य नहीं करता है तो अनुबंध स्वमेव निरस्त माना जाता है।लेकिन आज तक कम्पनी ने विकास कार्य नही किया है। जिसका प्रकरण रेरा न्यायालय में विचाराधीन है । ड्रीमलैंड सिटी कालोनी में रामदेव बाबा वारको डेवलपर्स कम्पनी ने अपने नाम पर स्ट्रीट लाईट के लिए विद्युत कनेक्शन विद्युत विभाग से लिए है। जिनके द्वारा आज तक बिजली का बिल का भुगतान नहीं किया गया है।जिससे बिजली कम्पनी द्वारा वर्तमान में स्ट्रीट लाईट काट दिया है। जिससे ड्रीमलैंड कालोनी के निवासी अंधेरे में रोड से आना जाना कर रहे है।वर्तमान में बारिश का मौसम है वहीं आए दिन रोज चोरीयों की वारदाते हो रही है। बिजली नहीं होने से किसी के भी साथ कालोनी में अनहोनी घटना घटित हो सकती है। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही जिम्मेदारी रामदेव बाबा वारको डेवलपर्स की होगी। कालोनी नाइजर्स द्वारा विकास कार्य नही कराते हुए स्ट्रीट लाईट का बिजली बिल अदा नहीं कर रहा है। जो कि नियमो के विपरीत है। ज्ञापन में तत्काल विकास कार्य पूर्ण करने एवं बिजली बिल अदा कर स्ट्रीट लाईट चालू करवाने के निर्देश कालोनी नाइजर्स को देने तथा विकास कार्य नहीं करने एवं स्ट्रीट लाईट का बिल अदा नहीं करने की दशा में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।