टीएल बैठक में कलेक्टर दुबे ने की सीएम हेल्पलाईन और विभागीय गतिविधियों की समीक्ष
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा सीएम हेल्पलाईन आयुष्मान भारत खाद वितरण सहित शासकीय योजनाओं तथा अभियानों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी प्रकरण या शिकायत अन अटेंडेंट ना रहे। शिकायत प्राप्त होते ही नियमानुसार निराकरण की कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर दुबे ने सभी अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों को गंभीरता से लें शिकायतें अनावश्यक रूप से फोर्स क्लोज या आंशिक रूप से बंद ना की जाए। नियमानुसार निराकरण की कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को अवगत कराएं। उन्होंने 50 दिवस और उससे अधिक समयावधि की शिकायतों का भी तत्परता से संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ सहित संबंधित अधिकारियों को जिले के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर दुबे ने स्कूल शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में बच्चों को बताए कि वह उनके परिवार के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने आयुष्मान मित्रों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य अमले को इस कार्य में लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर दुबे ने एसडीएम जनपद सीईओ को इस कार्य की सतत् मॉनीटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने तथा प्रगतिरत नल जल योजनाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त कलेक्टर दुबे ने द्वारा जिले में खाद वितरण की व्यवस्था सुदृढ़ करने हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन तथा पराली/नरवाई जलाने पर रोक लगाने संबंधी निर्देश भी दिए गए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम जनपद सीईओ सीएमओ सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में सम्मिलित हुए।