window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जुन्नारदेव में थम रहे अपराधिक वारदात ग्राम छाबड़ी में महिला से कुकृत्य कर अपराधी ने मृतक को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंका। - MPCG News

जुन्नारदेव में थम रहे अपराधिक वारदात ग्राम छाबड़ी में महिला से कुकृत्य कर अपराधी ने मृतक को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंका।

 

जुन्नारदेव।  (राकेश कुमार बारासिया।)

जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुतहा छाबड़ी के ग्राम के समीप सड़क के किनारे एक महिला का शव मिला है, जानकारी के अनुसार अपराधिक गतिविधियों से लिप्त अपराधियों द्वारा महिला से कृत्य कर मृत्यु की अवस्था में उसे झाड़ियां के पास फेंक दिया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार महिला ग्राम उमरिया फ़दाली की निवासी बताई जा रही है ,एवं अपने पति रामाधार आमरवंशी के साथ विगत रात्रि अपने निवास स्थान से ग्राम तराक में अपने किसी रिश्तेदार के यहां गणपति की पूजा में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि मृतक के दो बेटे हैं और दोनों ही बाहर रहते हैं एक पुत्र औरंगाबाद और एक पुत्र अमरावती में रहता है। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं थी, एवं मृतक की मानसिक स्थिति भी दो-तीन प्रतिशत ठीक नहीं थी। ग्राम भुतहा से छाबड़ी पहुंच मार्ग में ही रास्ते में किसी ने महिला के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर उसके साथ कुकृत्य कर उसे मृतअवस्था में झाड़ियों के किनारे फेंक दिया। सुबह ग्राम वासियों द्वारा शव को देखे जाने पर पुलिस को सूचना प्रदान की गई मौके पर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है एवं सघनता से इस कुकृत्य एवं हत्या की जांच में जुटी हुई है।

Related posts

बेटे ने पत्थर से कुचलकर पिता को उतारा मौत के घाट, कुछ दिन पहले आरोपी की पत्नी ने की थी आत्महत्या

MPCG NEWS

छिंदवाड़ा ब्रेकिंग: थाने में रखी 60 बोतल शराब की पार्टी कर गए चूहे, एक चूहा गिरफ्तार बाकी फरार

MPCG NEWS

VIDEO: आचार संहिता का उल्लंघन, बाइक सवार ने घर-घर फेंके PM मोदी और कृषि मंत्री की फोटो छपे झोले

MPCG NEWS

Leave a Comment