window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जिला अस्पताल में गायनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी प्रारंभ - MPCG News

जिला अस्पताल में गायनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी प्रारंभ

रायसेन जिला अस्पताल में गायनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी प्रारंभ

जिला अस्पताल में 53 वर्षीय महिला का सफलतापूर्वक हुआ लेप्रोस्कोपिक आपरेशन

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन जिला अस्पताल में 08 अप्रैल से गायनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी प्रारंभ हो गई है। सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी के विशेष प्रयासों से जिला अस्पताल रायसेन को लेप्रोस्कोपिक में हिस्टोस्कोपिक सर्जरी संबंधित समस्त उपकरण प्रदाय किये जाने के लिए चिन्हित किया गया था। वर्तमान राज्य स्वास्थ्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के प्रयासो से यह उपकरण जिला अस्पताल को प्राप्त हो गए हैं तथा 08 अप्रैल को चिकित्सकों की टीम द्वारा रायसेन निवासी 53 वर्षीय महिला का सफलतापूर्वक लेप्रोस्कोपिक आपरेशन किया गया।

सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ ने बताया कि यह सुविधा पहले केवल शासकीय मेडिकल कालेजों में ही उपलब्ध थी। जिला चिकित्सालय रायसेन में भी यह सुविधा सुचारू रूप से प्रारंभ हो गई हैं जिससे मरीजों को रायसेन में ही लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा मिलेगी। बांझपन से पीड़ित मरीजो के लिए यह सुविधा वरदान साबित होगी जिससे बच्चेदानी की स्थिति नलियों का चाकपन आंवरी का परीक्षण इत्यादि की जांच कर जिला अस्पताल में ही ईलाज किया जाना संभव हो सकेगा। लेप्रोस्कोपिक व हिस्टोस्कोपिक आपरेशन के लिए डॉ दीपक गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रजनी बढार निश्चेतना विशेषज्ञ एवं संगीता बरखने नर्सिंग आफिसर को एनएचएम मप्र द्वारा विशेष प्रशिक्षण अग्रिणी निजी चिकित्सालय से प्रदाय किया गया था। डॉ अनिल ओड सिविल सर्जन के निर्देशन में आज यह आपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। डाक्टर की टीम में डॉ सुनीता अतुलकर वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शबाना मसूद पीजीएमओ डॉ रजनी चढार निश्वेतना विशेषज्ञ एवं अन्य ओटी स्टॉफ उपस्थित रहा।

Related posts

दूसरे धर्म में शादी/निकाह से पहले करवाना होगा पुलिस वेरिफिकेशन, वरना होगी कार्रवाई- गृहमंत्री नरोत्तम

MPCG NEWS

मुलताई: डीएसपी बने टीआई सुनील लाटा को DSP पदोन्नत होने पर की दी बिदाई

MPCG NEWS

TRANSFER: जनपद पंचायत CEO और विकास खंड अधिकारियों का तबादला, देखिए सूची

MPCG NEWS

Leave a Comment