एमपी में फिर जानलेवा बना चाइना मांझा
छिंदवाड़ा। सरकार की तमाम प्रतिबंधों के बावजूद भी चाइनीज मांझा की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटना की खबर सामने आ रही हैं। ताजा मामाला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति का चाइनीज मांजे से गला कट गया। जिसे गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिले के लाल बाग निवासी अतर लाल यादव (45 वर्ष) मोटरसाइकिल से गुरैया रोड पर जा रहे थे। इस दौरान चाइनीस मांझे से उनका गला कट गया। जिन्हें गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार अतर लाल के गले में 8 सेंटीमीटर लंबा घाव बना है, जिसके गहरा होने पर उनकी जान भी जा सकती थी।
आपको बता दें कि प्रशासन ने चाइना डोर के क्रय-विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बाद भी चाइनीज मांझा चोरी-छिपे बेचा जा रहा है। जिसके कारण लगातार घटनाएं हो रही है।