छिंदवाड़ा। जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो मृत और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। परासिया के मोरडोंगरी के पास हादसा हुआ है।उमरेठ से मोरडोंगरी मार्ग पर बागदेव के पास ट्रैक्टर मोटरसाइकिल भिड़ंत में मोरडोंगरी के पास ग्राम भूली के रहने वाले तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुये थे।
तीनों घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परासिया ले जाया गया। उपचार के दौरान दो युवकों नीलेश आठनकर एवं सतीश बट्टी की मृत्यु हो गई है, वहीं एक युवक उदेश मर्सकोले का इलाज जारी है। पुलिस थाना परासिया में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।