window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); छिंदवाड़ा जिले के पहली पायरी जुन्नारदेव में विदेशी मेहमान का भ्रमण के दौरान हुआ आगमन। - MPCG News

छिंदवाड़ा जिले के पहली पायरी जुन्नारदेव में विदेशी मेहमान का भ्रमण के दौरान हुआ आगमन।

छिन्दवाड़ा भ्रमण पर आई महारानी इटिका।

जुन्नारदेव।        राकेश कुमार बारासिया

छिंदवाड़ा जिले की सैर करने आई चैक रिपब्लिक देश की राजधानी प्राग की राजकुमारी ने पातालकोट, छोटा महादेव एवं पहली पायरी पर्यटन स्थल की खुबसूरती को परखा।इस दौरान डॉक्टर प्रकाश इंडियन टाटा उनके पुत्र अरनव टाटा,साथ रहे। भौगोलिक दृष्टि से पातालकोट की जड़ी बूटियां से आसाध्य रोगो का उपचार किया जाता है। पातालकोट में जड़ी बूटियों का भंडार है। इस संबंध में उन्हें अवगत कराया गया। छोटा महादेव प्राकृतिक झरने और औषधियों से भरपूर वन क्षेत्र शुद्ध जलवायु देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। इसके बाद पहली पायरी प्रसिद्ध स्थल में पूजन अर्चन कर माथा टेका एवं मीडिया से चर्चा की।

डॉ प्रकाश इंडियन टाटा के साथ भ्रमण पर पवन विश्वकर्मा, अजय मिश्रा, अन्नू टाटा ओर फैशन डिजाइनर की महारानी इटिका मौजूद रही।
डॉ प्रकाश इंडियन टाटा का कहना है की विदेशी मेहमानों भारत में आना एक उपलब्धि है, हम विदेशी मेहमानों को भारत में लाना चाहते हैं और भारत की उपलब्धता को उन्हें दिखाना चाहते हैं। भारत देश के जिला छिंदवाड़ा में जड़ी बूटियां का अपार भंडार है जिसकी वजह से देश-विदेश में लोग छिंदवाड़ा जिले को पहचानने लगे हैं और छिंदवाड़ा जिले की एक अलग पहचान आयुर्वेद के रूप में हो चुकी है, ऐसा डॉक्टर प्रकाश इंडियन का कहना है साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा विदेशी मेहमान हमारे देश में आएंगे तो भारत को इससे बहुत आर्थिक लाभ होगा। उन्होंने भगवान महादेव से प्रार्थना करते हुए कहा है कि हे महादेव हम प्रार्थना करते हैं कि छिंदवाड़ा जिले को आयुर्वेद का हब बनाना चाहिए और उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में आसपास बहुत सारे आयुर्वेदाचार्य हैं आयुर्वेद जड़ी बूटियां की जानकारी रखने वाले लोग हैं, जिनसे हम दवाइयां खरीदेंगे और लगभग 120 दे में उसे ले जा कर लोगों का इलाज करेंगे, और उनसे जो पैसे मिलेंगे उन पैसों को हम लाकर आयुर्वेदाचार्य को देंगे जिससे उनको भी व्यापार का लाभ मिलेगा ऐसी मनसा जाहिर करते हुए उन्होंने पत्रकार वार्ता की

महारानी ईटीका ने अपने उद्बोधन में बहुत ही प्यारे अंदाज में टाटा गुरुजी को बहुत-बहुत साधुवाद ओर धन्यवाद प्रेषित किया

Related posts

निर्देशों का उल्लंघन करने एवं देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने पर की गई कार्यवाही

MPCG NEWS

पुरुष 25 किमी तो महिला अभ्यर्थियों से लगवाई 15 किमी की स्लो दौड़, गर्मी उमस में छह अभ्यर्थी गश्त खाकर गिरे मौजूद डॉक्टरों ने किया इलाज

MPCG NEWS

वैष्णो देवी मन्दिर दरबार जिला अस्पताल परिसर में कन्याभोज पूजन भंडारा आयोजित हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण की भोजन प्रसादी

MPCG NEWS

Leave a Comment