*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो*
*चीफ राजू बैरागी बैरागी जिला रायसेन*
बाड़ी ।
मध्यप्रदेश विधानसभा आम चुनाव की घोषणा होने के पहले तीन सूची में अस्सी उम्मीदवार और आचार संहिता लगने के बाद चौथी सूची में लगभग 57 उम्मीदवार घोषित कर दिए जिसमें रायसेन जिले की चार विधानसभा सीटों में उदयपुरा से नरेन्द्र शिवाजी पटेल , साँची से प्रभुराम चौधरी, सिलवानी से रामपाल सिंह राजपूत को टिकट मिल गई लेकिन बहु चर्चित सीट भोजपुर विधानसभा पर वर्तमान विधायक सुरेंद्र पटवा की टिकट होल्ड पर रखने से कयासों का बाजार गर्म हो चुका ।
वर्तमान विधायक सुरेंद्र पटवा की छवि वनी रोड़ा।
वर्तमान विधायक सुरेंद्र पटवा के लेनदेन व बैंकों के कर्ज की चर्चाएं विगत दो दिनों से वाट्सएप ग्रुप में की जा रही हैं जिसकी खबर आज एक अखबार में भी प्रकाशित हुई इसके अलाबा क्षेत्र विकास बिहीन होने से क्षेत्रवासियों में उनके प्रति बेइंतहा नाराजगी का माहौल चरम पर हैं । औबेदुल्लागंज में शासकीय महाविद्यालय में वीर सावरकर की मूर्ति का अनावरण विधायक सुरेंद्र पटवा के हाथों था , लेकिन भाजपा की ही मातृ संस्था अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने पटवा के आने से पहले ही मूर्ति का अनावरण कर क्षेत्र में कितना गुस्सा हैं यह जता दिया । जो भाजपा संगठन और नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी ।
जगी आश ।
भोजपुर सीट पर इस समय भाजपा में घमासान देखने मिल रहा है यहां से कई भाजपा नेता दावेदारी कर रहे हैं इनमें कई ऐसे चेहरे हैं जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेहद करीबी माने जाते हैं इन्हीं में से एक नाम ऐसा है जो गांब की राजनीति के किंग माने जाते हैं दरअसल हम बात कर रहे हैं भाजपा के कद्दावर नेता ठाकुर श्रवण सिंह पटेल की ..पटेल पूर्व में स्वयं जनपद अध्यक्ष तीन बार जनपद उपाध्यक्ष के पद पर आसीन रहे तथा पार्टी में अपनी सक्रियता दिखाते अपने करीबियों में बलबीर सिंह पटेल,मकरंद सिंह पटेल,तथा हाल में श्रीमती प्रभा बृजगोपाल पटेल को जनपद अध्यक्ष बनाकर पार्टी को अपना अहम योगदान दिया पटेल अपने हजारों समर्थकों के साथ जाकर शीर्ष नेतृत्व से भोजपुर की दावेदारी पेश कर रहे हैं बहिं भोजपुर में भाजपा की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पटेल की जीत के दावे किए जा रहे हैं ऐसे में यदि भाजपा पटेल पर भरोसा जताती है तो भोजपुर में पुनः भाजपा का परचम लहरा सकता है।