window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); चिरमिरी थाना पुलिस स्टाफ की कमी से जूझ रहा जिला एमसीबी एक ही महिला स्टाफ पर निर्भर पूरा जिला - MPCG News

चिरमिरी थाना पुलिस स्टाफ की कमी से जूझ रहा जिला एमसीबी एक ही महिला स्टाफ पर निर्भर पूरा जिला

लोकेशन
सरगुजा कोरिया एमसीबी छत्तीसगढ़
संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी
हेडलाइन

 

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के मनेंद्रगढ़ विधान सभा प्रत्यासी महेश ने कहा आजादी को 76 वर्ष गुज़र गए पर देश का विकास तो छोड़ अच्छी सुरक्षा नही दे पाए इस सरकार पास रोजगार देने का एक मौका था नई भर्ती करके रोजगार दिया जा सकता था मामला चिरमिरी थाना का है आप को बता दे थाना चिरमिरी में स्टाफ की कमी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बात करे मनेंद्रगढ़ झगरा खान्ड पोड़ी का भी यही हाल है जो जनता के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो पुलिस रातभर जागने का काम करती है आम जनता की सुरक्षा को लेकर तैनात रहती है शायद छत्तीसगढ़ की सरकार यह भूल गई की पुलिस का भी एक परिवार होता है उनके भी बच्चे होते है वो भी अपने परिवार के साथ दो पल बिताना चाहते है चौबीस घंटे ड्यूटी के बाद भी तत्काल बुला लिया जाता है इनका दर्द शायद सरकार को नही दिखाई देता चिरमिरी में लगभग टी आई समेत कुल 25 स्टाफ है जिसमे से 1 महिला आरक्षक स्टाफ है जो पूरे जिले में कार्य करती है क्या इन सत्ता धारियों को कभी दिखाई देता है आज चिरमिरी क्षेत्र में महिला स्टाफ की कमी है एक महिला पूरे जिले के काम को देखती है पांच से सात वर्ष पहले जाए तो चिरमिरी में लगभग 40 से अधिक स्टाफ थे इनकी सरकार आने के बाद पुलिस स्टाफ की कमी पूरे जिले में हो गई आज क्राइम का आंकड़ा देखते हुए इस सत्ताधारी सरकार को नही नजर आ रहा अगर कोई बड़ी घटना हो जाए तो इसका जवाब देय कौन होगा यह एक सबसे बड़ा सवाल है आलम यह है चिरमिरी का हाल जैसा सभी जिले में है ये सरकार रोजगार की बात करती है पर रोजगार के नाम पर असफल रही यह सरकार नई भर्ती करके रोजगार बढ़ाया जा सकता है एक एक पुलिस वाले एक वर्दी में न जाने कितने घंटे गुजार देते है इनकी तकीफो को कौन सुनेगा ऐसी एयर कन्डीशन में रहने वाले सत्ताधारी शायद यह भूल गए समय की आवाज में बहुत ताकत होती है वो समय दूर नहीं जब जनता जवाब देगी जनता अब जागरूक हो चुकी है चंद चिजो में जनता अब नही बिकेगी।

Related posts

अधिकारी की मिली भगत से राशन वितरण में हो रहा बड़ा गोलमाल।

MPCG NEWS

नगर पालिका मंडीदीप लूपिन पार्क का कोना जो एक तरफ खेल मैदान को जाता है रास्ता

MPCG NEWS

जिले में 23 से 25 जून तक पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक जिला चिकित्सालय में नगर पालिका अध्यक्ष ने किया राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

MPCG NEWS

Leave a Comment