पौने दो लाख नकद व ट्रक लूटा, 25 दिन बाद मिली लाश
हरियाणा। पुलिस ने शव को कैत गांव के पास झाड़ियों से बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में चालक ने बताया कि उसका ट्रक मालिक के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
हरियाणा के पानीपत में ट्रक चालक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर ट्रक मालिक की हत्या कर शव कैत गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। हत्या कर चालक ने पौने दो लाख रुपये नकदी और ट्रक लूट लिया। लूटे गए ट्रक को गोहाना में कबाड़ी की दुकान पर कटवा दिया था। ट्रक मालिक चार अक्तूबर से ही लापता था। हत्या के 25 दिन पर उनका शव सड़ी-गली हालत में सोमवार को बरामद किया गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जब ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने ट्रक चालक को न्यायालय में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है।