प्रशासन के लिए नाक का सवाल बना घोड़ाडोंगरी सरकारी हॉस्पिटल के सामने का अतिक्रमण
घोड़ाडोंगरी। जिस तरीके से घोड़ाडोंगरी में अतिक्रमण ने अपना पैर पसार रखा है उसे हटाना एक तरफ प्रशासन के लिए सर दर्द तो है ही साथ ही नाक का सवाल भी बन गया है। क्योंकि देखने में आया है कि पाढर और नीमपानी जैसे क्षेत्रों में घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक डेहरिया द्वारा जिस तरीके से अतिक्रमण हटवाया गया उससे लोगों में आशा जागी कि घोड़ाडोंगरी में सड़क पर पसरा अतिक्रमण भी वे हटा पाएंगे। क्योंकि पहले भी कई अधिकारी आए और चले गए किंतु घोड़ाडोंगरी सरकारी हॉस्पिटल के सामने के अतिक्रमण को हटाने में नाकामयाब रहे इसलिए यहां अतिक्रमण घोड़ाडोंगरी तहसीलदार एवं नव गठित नगर परिषद के सीएमओ की नाक का सवाल बन गया है। चर्चा के दौरान घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक डेहरिया द्वारा होली के बाद अतिक्रमण हटाने की बात की गई थी आज बात करने पर उनके द्वारा घोड़ाडोंगरी नगर परिषद सीएमओ से चर्चा कर जल्द अतिक्रमण हटाने का आश्वासन पत्रकार को दिया गया।