3 माह में ही दम तोड़ रहे नाडेप घोड़ाडोंगरी जनपद में जमकर चल रहा भ्रष्टाचार
घोड़ाडोंगरी। बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत के ग्राम छतरपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता नाडेप निर्माण किया गया है। जिसमें भारी लापारवाही की गई है। जिसके कारण 3 माह में ही दम तोड़ रहे नाडेप जगह-जगह दरारें आ रही है। घोड़ाडोंगरी जनपद में जनपद सीईओ के आंखों के नीचे खुलेआम जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है। निर्माण कार्य 4 अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था जो 9 अक्टूबर 2022 तक चला जिसके 3 महीने बीतने के बाद ही स्वच्छता के लिए बनाए गए 25000 रपये की लागत वाले नाडेप में कई जगह से दरारें आ गई है। और कभी भी वह छतिग्रस्त होकर गिर सकता है। जनपद पंचायत के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्य में अनेक लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं। लेकिन कोई कठोर कार्रवाई नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद है। बताया जाता है कि जनपद के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्य में जनपद सीईओ की लापरवाही के कारण खुलेआम धड़ल्ले से घटिया निर्माण कार्य किया जाता है। जिसमें शासन के लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी आमजन को मूलभूत सुविधा नहीं मिल पाती है।