जुन्नारदेव — राकेश कुमार बारासिया
लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत भाजपा का गांव चलो अभियान की शुरुआत 9 फरवरी से प्रारंभ हो चुकी है। तीन दिनों तक चलने वाले इस अभियान के अंतिम दिन रविवार 11 फरवरी को ग्राम पंचायत पालाचौरई बूथ क्रमांक 188 में प्रवासी कार्यकर्ता अंकित सोनी राहुल निरापुरे द्वारा ग्राम में बूथ कमेटी पन्ना प्रभारियों की बैठक ली गई एवं बूथ प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजई बनाने सहित भाजपा की रीति नीति और किए गए विकास कार्यों से आम जनता को अवगत कराने की बात भी कही गई। प्रवास के दौरान बूथ प्रभारी नेता, स्वामी सहायता समूह की महिलाओं, आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित गांव के प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात की साथ ही ग्राम विकास पर भी चर्चा की गई। गौरतलब हो कि आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने के उद्देश्य से प्रवासी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक ग्रामों में पहुंचकर ग्राम स्तर पर भाजपा की योजनाओं सहित भाजपा द्वारा किए गए कार्यों को जमीनी स्तर पर पहुंचने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रशिक्षित किया गया है आगामी लोकसभा चुनाव में इसका स्पष्ट परिणाम देखने को मिल सकता है।