_खातेगांव
विधानसभा क्षेत्र के चुनावी रिकार्ड पर बीते दो दशक की नजर डालें तो.. खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी वर्ष 1998 में कैलाश कुंडल, वर्ष 2003 में नारायण सिंह चौधरी,सन 2008 में राजकुमारी कुंडल को खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन धूत ने चुनाव हराया था।_
_या यूं कहा जाए की ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र के नाम से खातेगांव विधानसभा क्षेत्र की डोंडी पीटने वाले कांग्रेस नेता और प्रत्याशी रहे कैलाश कुंडल एवं राजकुमारी कुंडल दोनों पति-पत्नी को बृजमोहन धूत के सामाजिक 250 वोट के जनाधार वाले नेता ने हरा कर खातेगांव विधानसभा क्षेत्र ब्राह्मण बाहुल्य होने का मिथक भी तोड़ चुके हैं।_