window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कल्याणपुर बाजार में अभियान चलाकर हटाया अतिक्रमण, दुकान के बाहर सामान रखने पर काटेगे चालान - MPCG News

कल्याणपुर बाजार में अभियान चलाकर हटाया अतिक्रमण, दुकान के बाहर सामान रखने पर काटेगे चालान

लोकेशन गाडरवारा

रिपोर्टर जगमोहन कौरब

 

कल्याणपुर बाजार में अभियान चलाकर हटाया अतिक्रमण, दुकान के बाहर सामान रखने पर काटेगे चालान

 

गाडरवारा/नवागत पुलिस थाना प्रभारी डोगरगांव ने कल्याणपुर बाजार में अभियान चलाकर अतिक्रमण हट बाया दुकान के बाहर सामान रखे व्यापारियों को समझाकर सहयोग मांगा गया। इसके साथ जिन लोगों की वजह से समस्या थी उन दुकानदारों को समझे दी की अगली बार दुकान से बाहर सामान दिखा तो कानून काटेंगे चालान

 

विस्तार

चीजली जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कल्याणपुर में संचालित गुरुवार व रविवार को बाजार लगता है जिसमें दूर-दराज से लोग बाजार आते हैं आने वाले लोगों को कोई आपत्ति का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन ने व्यापारियों के साथ स्थानीय दुकानदारों को भी समझाया स्थिति और उन लोगों से सहयोग मांगा

बाजार में लोगों को आने-जाने के लिए काफी दिक्कत होती है। यहां दुकान के बाहर कई व्यापारी अपना सामान रख देते थे। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन एक्शन मोड पर आया है। नवागत टी आई श्री रत्नाकर हिगबे और उनकी टीम ने आज को कल्याण पुर बाजार में किए गए अतिक्रमण को हटाने की स्थानीय दुकानदारों और बाहर के व्यापारियों से सहयोग की भावना से समझाया इस दी और कहां गया कि आगामी समय में यदि लोगों को कोई समस्या उत्पन्न होती है तो विधिवत कार्यवाही की जाएगी

यह कार्रवाई करीब तीन-चार घंटे तक चली। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल मौजूद रहा। अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई विवाद की स्थिति नहीं बनी।

सड़क किनारे अतिक्रमण होने के कारण शहर की सुंदरता भी प्रभावित हो रही थी।राहगीरों को यातायात संबंधित परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा था। इसी को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए श्री रत्नाकर हिंगबे ने अभियान चलाया इसमें दुकानों के बाहर रास्तों में रखे सामान का हटाया गया।

पुलिस विभाग थाना डोंगरगांव की संयुक्त टीम ने बाजार कल्याणपुर में अभियान चला कर लोगों को विशेष समझा इस दी

Related posts

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को तथा गरीबों को मुफ्त में मिलने वाला चावल खरीद रहे हैं व्यापारी पॉलिश कर वापस ₹28 तक मार्केट में बिक्री।

MPCG NEWS

उज्जैन में दिल दहला देने वाला मामला! पहले हैवानियत.. फिर बीच सड़क अर्धनग्न हालत में फेंककर भाग गए दरिंदे

MPCG NEWS

धरसेड़ी में प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास का किया गया लोकार्पण

MPCG NEWS

Leave a Comment