कलेक्टर दुबे ने नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों का भ्रमण कर अधिकारियों को सचेत रहने के दिए निर्देश
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा सोमवार को उदयपुरा के ग्राम भारकच्छ पहुंचकर नर्मदा नदी के घाट का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर दुबे ने भारकच्छ में स्थित मदागन घाट पहुंचकर नर्मदा नदी के जलस्तर का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को नदी के जलस्तर पर सतत् नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित राहत कार्य हेतु सभी तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश देते हुए कहा कि नदी का जलस्तर अधिक बढ़ने पर ग्राम भोंति के जनसमुदाय को भारकच्छ या गडरवास ग्राम के शासकीय भवनों में रूकवाने की व्यवस्था की जाए।