समझ में आ जाएगा किसके पास कितना ज्ञान…
मालवा। आगर मालवा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी और आरएसएस के लोगों को खुला चैलेंज दिया है। कमलनाथ ने कहा कि आरएसएस, बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद के लोग राहुल गांधी के साथ बैठ जाएं और धर्म-अध्यात्म पर बहस कर लें। पता चल जाएगा किसके पास कितना ज्ञान है। दरअसल, राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में कई धार्मिक स्थालों पर गए थे। जिसको लेकर बीजेपी उनको चुनावी हिंदू कह रही है।
इस का जबाव देते हुए कमलनाथ ने कहा, जितना ज्ञान राहुल को धर्म अध्यात्म का है, उतना ज्ञान बीजेपी आरएसएस और VHP को नहीं है। इतना ही कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी ने राहुल गांधी की इमेज खराब करने के लिए हजारों करोड़ रुपए सोशल मीडिया में खर्च किया। असली राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सामने आए हैं। यात्रा में जुड़ रही भीड़ ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का ये अवतार देखकर बीजेपी डरी हुई है। यात्रा को तो अभी दो महीने ही हुए हैं, आप देखिएगा अगले दो महीने में क्या होगा, जब ये यात्रा कश्मीर पहुंचेगी।
कांग्रेस द्वारा चुनाव के लिए धर्म का प्लेटफार्म इस्तेमाल करने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि यात्रा कोई चुनाव के लिए नहीं हो रही है। अभी उत्तर से दक्षिण की यात्रा निकली है। मध्यप्रदेश बीच में आया तो यहां आए। अगली यात्रा शायद पूर्व से पश्चिम की निकले तो उसमें भी मध्यप्रदेश आ सकता है।