आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता
हरदा । लाल बहादुर शास्त्री व्यावसायिक अध्ययन महाविद्यालय, हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा “मेरी माटी मेरा देश अभियान” के अंतर्गत अमृत वाटिका निर्माण एवं 75 पौधों का रोपण महाविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने किया। यह पौधारोपण ग्राम अबगांव खुर्द स्थित माधव परिसर, एलबीएस कैंपस 2 में सम्पन्न हुआ। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश मेहरा और श्रीमती हर्षा जायसवाल के सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया। 50 से अधिक स्वयंसेवकों के साथ ग्रामीणों ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव खरे एवं कार्यकारी निदेशिका डॉ मोना खरे, उपप्राचार्य श्री संजय भार्गव, पूर्व सरपंच श्री सुरेश भाटिया एवं महाविद्यालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। सभी की उपस्थिति में पंच प्रण शपथ दिलाई गई।