गोवा। किला रोड बाजार में कपड़े के शौरूम पर नौकरी करने वाली युवक का बाइक सवार दो युवक झपटा मारकर मोबाइल छीनकर ले गए। इस संबंध में पुरानी सब्जी मंडी थाने में केस दर्ज किया गया है।
रोहतक के वर्धमान एन्कलेव के इलेक्ट्रानिक्स मशीन के कारोबारी आशीष जैन से एक युवक ने गोवा की एयर टिकट बुक करने के नाम पर 88 हजार रुपये ठग लिए। कारोबारी को 23 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित गोवा जाना है। इस संबंध में सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है।