*एकलव्य धुरवार में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर छात्रों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति*
*शहीदों के बलिदान को विद्यालय प्रबंधन ने किया याद*
शहडोल / धुरवार । आज एकलव्य आदर्श आवासी बालक छात्रावास धुरवार में प्राचार्य सुनील कुमार पटेल एवं अधीक्षक संजीव कुमार द्विवेदी के तत्वधान में 76 व स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
*ध्वजारोहण कर किया शहीदों के बलिदान को याद*
विद्यालय प्रबंधन एवं छात्र छात्राओं द्वारा आज विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर देश की आजादी में अपना अमूल योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रचारक सुनील पांडे एवं अधीक्षक संजीव द्विवेदी समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा