window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *उमरियापान को नगर परिषद बनाने राजपत्र में प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशित करने की प्रक्रिया शुरू* - MPCG News

*उमरियापान को नगर परिषद बनाने राजपत्र में प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशित करने की प्रक्रिया शुरू*

लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी

 

*कलेक्टर अवि प्रसाद ने नियंत्रक, शासकीय केन्द्रीय मुद्रणालय को प्रकाशन हेतु भेजी अधिसूचना*

कटनी – कटनी जिले के ढीमरखेड़ा के उमरियापान ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाने के लिए अधिसूचना के प्रारंभिक प्रकाशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने इस मामले में शुक्रवार को ग्राम पंचायत उमरियापान को नगर पारिषद बनाये जाने के संबंध में राजपत्र में प्रारंभिक प्रकाशन हेतु पत्र नियंत्रक, शासकीय केंद्रीय मुद्रणालय को प्रेषित भी कर दिया है।

*सात दिवस के भीतर दें सुझाव एवं आपत्ति*

उमरियापान को नगर परिषद बनाने के लिए ग्राम पंचायत उमरियापान, पचपेढी, बम्हनी और बरौदा को शामिल किये जाने की प्रारंभिक रूप से अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित होगी। राजपत्र में प्रकाशित होने के सात दिवस के भीतर कलेक्टर कटनी को लिखित आपत्ति और सुझाव दिया जा सकेगा। समयावधि के बाद प्राप्त होने वाली किसी भी प्रकार की आपत्ति अमान्य होगी।

*ये ग्राम होंगे शमिल*

नगर परिषद उमरियापान गठन में ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरियापान, मुडिया पुरवा, पचपेढी, पकरिया, बम्हनी, कुदवारी, मडेरा, करौदी, बनहरा, बनहरी, बरौदा, धोरेसर ग्रामों को शामिल किया गया है।
नगर परिषद उमरियापान का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 3400 हैक्टेयर होगा।

Related posts

6 महीने में 40 नेताओं ने छोड़ी #BJP, थामा #कांग्रेस का हाथ* 

MPCG NEWS

*पत्रकार के हाथों में रक्षासूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार*

MPCG NEWS

खरगोन ब्लाक के ग्राम नंदगांव बगुद में विद्याकुंज विद्यालय में देश स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया 

MPCG NEWS

Leave a Comment