window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); आरोग्य भारती मध्य भारत प्रान्त आरोग्य मित्र प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। - MPCG News

आरोग्य भारती मध्य भारत प्रान्त आरोग्य मित्र प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

*जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन*

तत्वाधान में आरोग्य मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आरोग्य भारती के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य व आरोग्य मित्र के राष्ट्रीय सयोजक मुरली कृष्ण, प्रान्त सचिव डॉक्टर ओम प्रकाश सोनी, सिविल सर्जन अनिल ओड, जिला प्रभारी शैलेष मानकर, जिला संघ चालक दिनेश शर्मा एडवोकेट, जिला सयोजक डॉक्टर राघवेन्द्र त्रिपाठी, सहसंयोजक डॉक्टर शरद साहू, सहसंयोजक डॉक्टर जगदीश कुशवाह, मीडिया प्रभारी गिरजेश कुशवाह एडबोकेट, ने दीप प्रज्जवलित कर एवं भगवान गणेश, भगवान धनवतरी, व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम 4 सत्रों में सम्पन्न हुआ। मंच संचालन डॉक्टर जगदीश कुशवाह ने किया सुबह 9 बजे रजिस्ट्रेशन उपरान्त अल्प अहार एवं चाय एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को भोजन व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा की गई। जिसमें ग्रामीण एव नगरीय क्षेत्र के लगभग 80 युवक युवतियों ने भाग लेकर आरोग्य मित्र बनने के लिए आवश्यक विषयो के विशेषज्ञों द्वारा महत्वूपर्ण जानकारियां प्राप्त की चारों सत्र में आरोग्य भारती के सबध में एवं आरोग्य मित्र दायित्व सिद्धांत आयाम के सबंध में सक्षेप में जानकारी दी एवं प्राथमिक चिकित्सा एवं डमी के द्वारा सीपीआर के संबंध में जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। एवं कार्यक्रम के अंत में फस्टेड किट प्रदान की गई। आयोजन समिति में सर्व व्यवस्था प्रमुख डॉक्टर जगदीश कुशवाह, सह व्यवस्था प्रमुख राघवेन्द्र त्रिपाठी, डॉक्टर शरद साहू, मीडिया प्रभारी एडवोकेट गिरजेश कुशवाह, सेवानिवृत शिक्षक दौलत सिंह कुशवाह, अनिल, महेश, इमरत, नीतेश, एडबोकेट पूजा शमां, वर्षा कुशवाह, रेवाराम लाइन मेन साहब, पूर्व शिक्षक तौरन सिंह विश्वकर्मा, हेमराज, सरपच, लाल साहव बंटी लोधी, डॉक्टर प्रेम सिंह कुशवाह सोंचेत निधि, स्नेहा, सौभा कीर वदना, विधि, सहित अनेक आरोग्य मित्रों ने इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Related posts

Facebook’s News Feed experiment panics publishers

MPCG NEWS

कोरिया जिले के बैकुंठपुर में पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास जल्द पूरा कराने शिविर का आयोजन

MPCG NEWS

किसानों का 5 ग्राम पंचायतो के गेहूं का करोड़ों रुपए का भुगतान अटका अधिकारी दे रहे सिर्फ पूरा आश्वासन किसान परेशान

MPCG NEWS

Leave a Comment