अमन परवान जमशेदपुर से और जबलपुर से आरती मिश्रा बांधेंगे शहर में समां
सारणी/पाथाखेड़ा, कोल नगरी पाथाखेड़ा के शास्त्री नगर में आज शुक्रवार होगा खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव का कार्यक्रम। इसके उपलक्ष्य में पाथाखेड़ा नगर में पहली बार भैया कीर्तन समारोह का आयोजन किया गया है एवं जमशेदपुर टाटा नगर झारखण्ड से पधार रहे मशूहर सिंगर अमन परवान इसी के साथ जबलपुर से सिंगर आरती मिश्रा आज शहर में बांधेंगे समा। इसी के साथ विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। आपको बता दे इसमे मुख्य रूप से श्री श्याम सेवा उत्सव समिति शास्त्री नगर पाथाखेड़ा का योगदान रहा। समिति ने शहरवासियों से आग्रह किया कि इस पावन बेला में पधारकर भण्डारेका प्रसाद ग्रहण करके खाटू श्याम बाबा के भजनों का आनंद ले।