window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); अभिमन्यु अभियान का दूसरा चरण शुरू* पुलिस ने छात्र छात्राओं को किया जागरूक - MPCG News

अभिमन्यु अभियान का दूसरा चरण शुरू* पुलिस ने छात्र छात्राओं को किया जागरूक

लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता एस एन तिवारी

कटनी –

महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक *01/08/2023 से 15/08/23* तक बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान *“मैं हूँ अभिमन्यु”* के दूसरे चरण में कटनी के सभी थाना स्तर पर गतिविधियाँ संचालित की गई है।

आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के निर्देशन में तथा कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक सुश्री शालिनी परस्ते , महिला सुरक्षा शाखा की देख रेख में जिले के अनुभाग स्तर पर आज सभी के द्वारा अभियान हेतु लोगों को जागरूक किया,
*वेंकट हायर सेकेण्डरी स्कूल खिरहनी फाटक* के निरीक्षक मंजू शर्मा उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल हेड कांस्टेबल सविता व अन्य थाना स्टाफ द्वारा जागरुकता के साथ, बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया एवम बच्चों की राय जान कर प्रेरित किया,। विशेषकर लडको को *शपथ* दिलाकर बच्चों को अभियान के बारे मे जागरुक करते हुए गुड और बेड टच व महिला सुरक्षा के बारे मे जानकारी दीl इन सभी कार्यक्रमों में सभी को अभिमन्यु की तरह जीवन जीने हेतु प्रेरित किया गया । सभी थाना स्तर पर सार्वजनिक स्थानों पर पम्पलेट बाटें व चिपकाए गये है l

Related posts

VIDEO: CM बोले जो बेटा-बेटी अपना काम-धंधा शुरू करना चाहते हैं उन्हें1 लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन दिलाया जाएगा, लोन की गारंटी सरकारी लेगी

MPCG NEWS

कैमोर सीमेंट वर्क्स द्वारा डीएवी एसीसी पब्लिक स्कूल और एसीसी हायर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गई स्वच्छांजलि

MPCG NEWS

12वीं की 2 छात्राओं को परीक्षा देने से रोकने का मामला: मप्र बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान

MPCG NEWS

Leave a Comment