window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); अभद्र टिप्पणी करने के विरोध मे आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुये हिंदू जैन संगठन पहुंचे थाने - MPCG News

अभद्र टिप्पणी करने के विरोध मे आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुये हिंदू जैन संगठन पहुंचे थाने

*रिपोर्टर राजू बैरागी जिला* *रायसेन*

*गैरतगंज* जिला रायसेन *

सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवता ओ और जैन सन्तों पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में बड़ी संख्या में हिंन्दू जैन समुदाय के आरोपी जेद पिता जाहिद (सेवाटेन्ट हाऊस) निवासी गैरतगंज की गिरफ्तारी की मांग करते हुये बड़ी संख्या नगरवासी थाना पहुंचे यहाॅं ज्ञापन दे कर आरोपी पर कठोर कार्यवाही के नारे लगाते हुये तहसील कार्यालय पहुंच कर गैरतगंज तहसीलदार अंबर पंथी को कलेक्टर के नाम हिंन्दू जैन संगठन्नो सामुहिक ज्ञापन दिया ओर सख्त सख्त कार्यवाही की मांग की जिस से इस तरह की घटनाएं आगे ना
सांप्रदायिक सौहार्द नगर मे बना रहे आरोपी जेद की गिरफ्तारी के साथ-साथ घर विल्डोजर चलाने की मांग हिंन्दू उत्सव समिति बजरंग दल जैन युवा शक्ति सेना सहित समस्त हिंन्दू जैन संगठनो ने आरोपी के घर पर विल्डोजर कार्यवाही की मांग की गई क्यूंकि आरोपी जेद की आयउ16 वर्ष हे जो की नाबालिग हे जो यदि प्रशासन द्वारा कोई कठोर कार्यवाही नही की जाती हे तो आगामी समय मे समस्त दुकानें बंद कर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा

Related posts

Why you should run your international company like a small business

MPCG NEWS

देवास जिले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक मैसेज, संबंधी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी*

MPCG NEWS

सूरजपुर जिले का एकमात्र मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल जिसमें आधुनिक उपकरणों के द्वारा जांच एवं बाहर से आए अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदैव आपकी सेवा में तत्पर 

MPCG NEWS

Leave a Comment