window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); अपने स्वार्थ सिद्ध करने में लगे है जनपद करकेली के चुनिंदा सदस्य - MPCG News

अपने स्वार्थ सिद्ध करने में लगे है जनपद करकेली के चुनिंदा सदस्य

उमरिया जनपद पंचायत करकेली की अध्यक्ष ने कुछ जनपद सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में प्रशासन को बतलाया गया की कुछ चुनिंदा जनपद सदस्यों द्वारा अपने स्वार्थ हित के लिए लगातार जिला प्रशासन को जनपद पंचायत द्वारा किए जा कामों के बारे में गलत तरीके से प्रस्तुतीकरण करके बरगलाया जा रहा है जबकि 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली राशि की कार्ययोजना बीपीपीडी जनपद पंचायत करकेली की सामान्य सभा की बैठक सर्व सम्मति से शासन के नियमानुसार किया गया चुकी कार्ययोजन बनने के बाद जब इन शिकायत कर्ताओं का स्वार्थ सिद्ध करने मौका नहीं मिला तो उन सारी कार्ययोजना में कमियां नजर आने लगी जो स्वयं उनके ही सह सम्मति से बनाई गई थी अतः इसके झूठे आवेदनों पर कलेक्टर उमरिया द्वारा विचार नही किए जाने का अनुरोध किया क्योंकि इससे आगे सर्व कल्याण के लिए तैयार की गई योजना और कार्य प्रभावित होगा

Related posts

राज्य युवा नीति: युवा विकास की ओर एक कदम, पर मंजिल अभी दूर  — विमल जाट 

MPCG NEWS

*2 लाख से ज्‍यादा बनाईं फेक ID, #फर्जी आधार, पैन कार्ड के गोरखधंधे का पर्दाफाश*

MPCG NEWS

Smart speaker sales will eventually hit a wall – report

MPCG NEWS

Leave a Comment