window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही सीमा का खंडन कर नई ग्राम सभा का लिया प्रस्ताव पेसा कानून के तहत जावरा को नवीन ग्राम सभा गठन कर लिया प्रस्ताव - MPCG News

अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही सीमा का खंडन कर नई ग्राम सभा का लिया प्रस्ताव पेसा कानून के तहत जावरा को नवीन ग्राम सभा गठन कर लिया प्रस्ताव

दामजीपुरा—–बैतूल जिले का अनुसूचित जनजाति विकासखंड भीमपुर में आज पांचवे दिवस पेसा एक्ट का सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण सेक्टर दामजीपुरा के ग्राम पंचायत भवन बटकी में सम्प्पन्न हुआ प्रशिक्षण की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर एवं अधिकार दिवस को लेकर जिनके द्वारा प्रयास किया गया श्री जयपाल सिंह मुंडा जी के अच्छा चित्र पर दीप प्रजनन एवं माल्यार्पण कर की गई जिसमें ग्राम पंचायत महतपुर जावरा के ग्राम जावरा को नवीन ग्राम सभा बनाने की प्रकिया पूरी की हुई ,प्रशिक्षण की शुरुआत,मास्टर ट्रेनर लवकेश मोरसे के द्वारा सुरु की गई जिसमें पेसा अधिनियम के बारे में एवं जल,जंगल,जमीन के अधिकार की बात अनुसूचित क्षेत्रो में उसका सही क्रियान्वयन कैसे हो बताया गया,हमे कैसे जल,जंगल,जमीन का संरक्षण कैसे हो विश्व विषय को लेकर संपूर्ण चर्चा की गई उसके पश्चात पेसा ब्लाक समन्वयक संकरलाल चौहान जी के द्वारा पेसा अधिनियम से लेकर सम्पूर्ण पेसा की जानकारी  प्रशिक्षनार्थियो को दी गई समितियों के दायित्व एवं किस प्रकार से उन्हें कार्य करना है बताया गया,पेसा मास्टर ट्रेनर जंगलसिंग परते के द्वारा भी पेसा की समझ को कैसे जन-जन तक पहुंचाना है इसको लेकर प्रशिक्षनार्थियो को समझाया चाहे वह समितियों की बात हो बाजार मेले पर नियंत्रण गौण खनिज पर वनोपज की बात साहूकार पर नियंत्रण मादक पदार्थ पर नियंत्रण इन सब पर जानकारी दी गई भोजन के पश्चात नई ग्राम सभा गठन के लिए सभी प्रशिक्षनार्थी जावरा पहुंचे जंहा पर नवीन ग्राम सभा कैसे गठन होती है उस पर संपूर्ण जानकारी दी गई फिर ग्रामीण जन के साथ मिलकर सबसे पहले ग्राम सभा का अध्यक्ष चुना गया जिसमे चवल सलामे को अध्यक्ष बनाकर उसके पश्चात ग्राम का नजरी नक्शा बनाया फिर ग्राम के मतदाताओं के हस्ताक्षर कराए इस पूरी प्रकिया में मास्टर ट्रेनर लवकेश मोरसे समझाते हुए बताया की पेसा एक्ट किस प्रकार से हमारे अधिकार की बात करता है हमे अधिकार दिला रहा है आज हमने आप लोगो के अनुसार ही नवीन ग्राम सभा बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया है और हम दूसरी जगह भी नवीन ग्राम सभा बना सकते हैं ऐसे कोई मंझरे टोले जंहा पर पूरी प्रकिया रूढ़िवादी हो जो परम्परा से चली आ रही है हमारी संस्कृति अनुसार जो हम हमारे गांव के छोटे छोटे विवाद को हम गांव वाले के साथ मिलकर सुलझाते है हमे ग्राम सभा बनाने के लिए 50 प्रतिशत मतदाताओं के हस्ताक्षर करकर नजरी नक्शा बनाकर उपखंड अधिकारी को देना है,मास्टर  ट्रेनर जंगलसिंग परते,बस्तीराम परते, शिवदीन धुर्वे के द्वारा नजरी नक्शा बनाने में सहयोग एवं ग्राम सभा की पूरी प्रकिया करवाई गई एवं अंतिम सत्र में सभी से फीडबैक लिया गया एवं एवं आभार व्यक्त लवकेश मोरसे नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा द्वारा किया गया प्रशिक्षण में पेसा मोबिलाइजर, पंचायत सचिव/रोजगार सहायक,समाजसेवी आदि प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए जिसमें पेसा बीसी संकरलाल चौहांन,सावी मालवी नवांकुर संस्था अंश सेवा समिति एवं समस्त ग्राम वासी जावरा सभी उपस्थित रहे

*अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही सीमा का खंडन कर नई ग्राम सभा का लिया प्रस्ताव पेसा कानून के तहत जावरा को नवीन ग्राम सभा गठन कर लिया प्रस्ताव*

दामजीपुरा—–बैतूल जिले का अनुसूचित जनजाति विकासखंड भीमपुर में आज पांचवे दिवस पेसा एक्ट का सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण सेक्टर दामजीपुरा के ग्राम पंचायत भवन बटकी में सम्प्पन्न हुआ प्रशिक्षण की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर एवं अधिकार दिवस को लेकर जिनके द्वारा प्रयास किया गया श्री जयपाल सिंह मुंडा जी के अच्छा चित्र पर दीप प्रजनन एवं माल्यार्पण कर की गई जिसमें ग्राम पंचायत महतपुर जावरा के ग्राम जावरा को नवीन ग्राम सभा बनाने की प्रकिया पूरी की हुई ,प्रशिक्षण की शुरुआत,मास्टर ट्रेनर लवकेश मोरसे के द्वारा सुरु की गई जिसमें पेसा अधिनियम के बारे में एवं जल,जंगल,जमीन के अधिकार की बात अनुसूचित क्षेत्रो में उसका सही क्रियान्वयन कैसे हो बताया गया,हमे कैसे जल,जंगल,जमीन का संरक्षण कैसे हो विश्व विषय को लेकर संपूर्ण चर्चा की गई उसके पश्चात पेसा ब्लाक समन्वयक संकरलाल चौहान जी के द्वारा पेसा अधिनियम से लेकर सम्पूर्ण पेसा की जानकारी प्रशिक्षनार्थियो को दी गई समितियों के दायित्व एवं किस प्रकार से उन्हें कार्य करना है बताया गया,पेसा मास्टर ट्रेनर जंगलसिंग परते के द्वारा भी पेसा की समझ को कैसे जन-जन तक पहुंचाना है इसको लेकर प्रशिक्षनार्थियो को समझाया चाहे वह समितियों की बात हो बाजार मेले पर नियंत्रण गौण खनिज पर वनोपज की बात साहूकार पर नियंत्रण मादक पदार्थ पर नियंत्रण इन सब पर जानकारी दी गई भोजन के पश्चात नई ग्राम सभा गठन के लिए सभी प्रशिक्षनार्थी जावरा पहुंचे जंहा पर नवीन ग्राम सभा कैसे गठन होती है उस पर संपूर्ण जानकारी दी गई फिर ग्रामीण जन के साथ मिलकर सबसे पहले ग्राम सभा का अध्यक्ष चुना गया जिसमे चवल सलामे को अध्यक्ष बनाकर उसके पश्चात ग्राम का नजरी नक्शा बनाया फिर ग्राम के मतदाताओं के हस्ताक्षर कराए इस पूरी प्रकिया में मास्टर ट्रेनर लवकेश मोरसे समझाते हुए बताया की पेसा एक्ट किस प्रकार से हमारे अधिकार की बात करता है हमे अधिकार दिला रहा है आज हमने आप लोगो के अनुसार ही नवीन ग्राम सभा बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया है और हम दूसरी जगह भी नवीन ग्राम सभा बना सकते हैं ऐसे कोई मंझरे टोले जंहा पर पूरी प्रकिया रूढ़िवादी हो जो परम्परा से चली आ रही है हमारी संस्कृति अनुसार जो हम हमारे गांव के छोटे छोटे विवाद को हम गांव वाले के साथ मिलकर सुलझाते है हमे ग्राम सभा बनाने के लिए 50 प्रतिशत मतदाताओं के हस्ताक्षर करकर नजरी नक्शा बनाकर उपखंड अधिकारी को देना है,मास्टर ट्रेनर जंगलसिंग परते,बस्तीराम परते, शिवदीन धुर्वे के द्वारा नजरी नक्शा बनाने में सहयोग एवं ग्राम सभा की पूरी प्रकिया करवाई गई एवं अंतिम सत्र में सभी से फीडबैक लिया गया एवं एवं आभार व्यक्त लवकेश मोरसे नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुर्दा द्वारा किया गया प्रशिक्षण में पेसा मोबिलाइजर, पंचायत सचिव/रोजगार सहायक,समाजसेवी आदि प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए जिसमें पेसा बीसी संकरलाल चौहांन,सावी मालवी नवांकुर संस्था अंश सेवा समिति एवं समस्त ग्राम वासी जावरा सभी उपस्थित रहे

Related posts

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ

MPCG NEWS

संविदा, स्वास्थ्य और डॉक्टर्स के बाद अब कोटवार है अनशन की रह पर

MPCG NEWS

खरगोन ब्लाक के ग्राम नंदगांव बगुद में विद्याकुंज विद्यालय में देश स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाया गया 

MPCG NEWS

Leave a Comment