window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); हिंदू मुस्लिम सभी ने मिलकर मनाएं ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार - MPCG News

हिंदू मुस्लिम सभी ने मिलकर मनाएं ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार

प्राइम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़

 

संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी

 

हेडलाइन

 

हिंदू मुस्लिम सभी ने मिलकर मनाएं ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार

 

कोरिया जिले के बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाला ग्राम पटना के मुसलमान ने जुलूस ए मोहम्मदी बड़े धूमधाम से निकाला पटना बाजार पारा से जुलूस मस्जिद के पास से निकालि गई बस स्टैंड होते हुए आदर्श चौक से बाजार पारा होते हुए पुणह मस्जिद पहुंचा मस्जिद में कुछ देर मिलाद शरीफ का प्रोग्राम हुआ लंगर भी बांटी गई इस ज़ुलुस में मुसलमान के साथ-साथ हिंदू भाइयों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जुलूस के स्वागत में पटना हनुमान सेवा समिति के लोग भी विशेष रूप से उपस्थित रहे बिस्कुट पानी का इंतेजामत भी पटना हनुमान सेवा समिति के तरफ से किया गया था जैसा कि हनुमान जयंती पर हमारे मुस्लिम भाई भी उनके स्वागत के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं यह माहौल यहां हिंदू मुस्लिम एकता का विशेष मेल देखने को मिलता है और और आज हमारे देश को इसकी जरूरत भी हैआपको बता दें कि यह त्यौहार हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर मनाया जाता है हिंदी इतिहास के मुताबिक 571 इसवि को आपका जन्म मक्का की सर जमीन पर हुई थी और आप 40 साल की उम्र में आपने अपने नबुवत का ऐलान किया इसके बाद जब आपकी मक्का शहर के लोग ही आपका दुश्मन हो गए तो आपने मक्का शहर को छोड़कर मदीना शरीफ चले गए बजाहिर आपकी उम्र पाक 63 साल रहा और आपका मकसद दुनिया से बुराई को खात्म करना और दुनिया में अमन चैन कायम करना थाऔर आपको गरीबों से बेहद मोहब्बत थी इसी वजह से आपको रहमतों का दरिया भी कहा जाता है दुनिया में कमोबेश एक लाख24000 पैगंबर आऐ जिसमें आप सबसे आखरी पैगंबर हैं आपके बाद अब कोई कयामत तक पैगंबर नहीं आने वाला यूं तो आप अव्वल भी हैं आखिर भी हैं। इस मौके पर पटना कमेटी के सभी मेंबर एवं वहदे दार विशेष रूप से उपस्थित रहे वही हनुमान सेवा समिति के पूर्व सरपंच राकेश प्रताप सिंह आकाश धनोदिया रोशन वकील कृष्ण मुरारी गुप्ता अवधेश श्रीवास्तव स्वप्न डांडिया एवं बहुत सारे लोग हनुमान सेवा समिति से उपस्थित रहे प्राइम संदेश के लिए कोरिया से अजीमुदिन अंसारी की रिपोर्ट

Related posts

अलर्ट: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले सावधान, MP में आज से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू

MPCG NEWS

पत्रकार संगठनो ने सयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बुरहानपुर में मीडिया सेंटर बनाने की मांग की।*

MPCG NEWS

जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण करने वालों पर रखी जा रही है सतत निगरानी

MPCG NEWS

Leave a Comment