window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत सिलवानी में कार्यक्रम सम्पन्न - MPCG News

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत सिलवानी में कार्यक्रम सम्पन्न

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत सिलवानी में कार्यक्रम सम्पन्न
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

जेण्डर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु जिले में चलाए गए हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम जनपद पंचायत सिलवानी के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत जिले में जैंडर आधारित हिंसा रोकथाम हेतु कैलेण्डर आधारित गतिविधियों का आय किया गया है। जिसमें महिलाओं के अधिकार घरेलू हिंसा रोकथाम बाल विवाह निषेध जागरुकता महिला ऊर्जा डेस्क कानूनी जागरुकता ( शैक्षिणिक संस्थान व समुदाय में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकथाम निषेध और निवारण अधिनियम 2013 पोक्सो (यौन अपराध से बच्चों का निवारण अधिनियम 2012 भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं पीडित मुआवजे के संबंध में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत विशेष अधिकारों की कार्यशाला लिंग आधारित भर्गपात भ्रूण हत्या समुदाय में समानता महिला का सम्मान एवं सुरक्षा सकरात्मक मर्दानगी/पुरुषत्व संवेदीकरण एवं हानिकारक रुढ़ीवादी को चुनौतियां देने एवं आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा पर जागरुकता आदि का आयोजन निर्धारित केलेण्डर अनुसार किया गया है। आपातकालीन महिला हेल्पलाइन नंम्बर- 181चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर जैन अनुविभागीय अधिकारी पीसी शाक्य जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास दीपक संकत जनपद सीईओ नीलम रायकवार सहित अन्य अधिकारी महिलाएं तथा आमजन उपस्थित रहे।

Related posts

उदासीन अफसर: पिछले साल भी उठा था यह ज्वलंत मुद्दा लेकिन अब तक शिफ्ट नहीं हो सके तार

MPCG NEWS

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र राजन ने रायसेन में मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

MPCG NEWS

खनिज अधिकारी विहीन चल रहा दफ्तर अवैध खनिज का उत्खनन रेत बिना रॉयल्टी का परिवहन का गोरख धंधा

MPCG NEWS

Leave a Comment